बिलासपुर|
बिलासपुर जिला के कल्लर पंचायत में गांव तुन्नु में एक रिहायशी मकान में आग लगने की घटना सामने आई है। यह घटना करीब देर रात 1 बजे की बताई जा रही है। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया था। घर में आग लगने के कारण परिवार को लाखों का नुकसान हो गया। यह मकान दो भाइयों सदा राम व सुखा का है। जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट होने का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, आगजनी के दौरान इस मकान के अंदर 4 लोग सो रहे थे। अचानक मकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। जैसे ही गांव में मकान को आग लगने की घटना का पता चला तो सभी ग्रामीण मौके पर पहुंचे आग को काबू करने की कोशिश की गई। लेकिन आग इतनी फैल चुकी थी की आग पर ग्रामीण काबू नहीं कर पाए।
आग से पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया है और लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। हालांकि चारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आगजनी में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन आग लगने के कारण घर में रखा लाखों के समान का नुकसान हो गया है।