चंबा|
चंबा जिला के सनवाल-भंजराडू सड़क पर जुकयानी नाले में यात्रियों को लेकर भंजराडू की ओर जा रही एचआरटीसी की बस दलदल में फंसने से यात्रियों समेत स्कूली बच्चों की चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि चालक ने जैसे ही दलदल में बस आगे निकालने का प्रयास किया तो बस का टायर दलदल में धंसता चला गया और बस एक तरफ झुकने लगी। इस दौरान यात्रियों समेत स्कूली बच्चों की चीखें निकल गईं।
हालांकि चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए यात्रियों को एक-एक कर बस से नीचे उतारा। इसके बाद यात्रियों की जान में जान आई। बस के टायर को दलदल से बाहर निकालने का भरसक प्रयास किया गया लेकिन, इसमें सफलता नहीं मिल पाई। दोपहर तक बस वहीं फंसी रही। इसके चलते वाहनों की आवाजाही बंद होने से लोगों को मजबूरन पैदल ही जान जोखिम में डाल कर रास्ता तय करना पड़ा।
दलदल में फंसी बस को निकालने के लिए पहले रस्सियों के जरिये भी प्रयास किया गया लेकिन रस्सियों के टूट जाने से लोहे के तार से बस निकालने की कोशिश की गई। इसमें भी सफलता नहीं मिल पाई। आखिरकार जेसीबी के जरिये बस को निकाला गया।