Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

चंबा में वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट का शैड्यूल जारी

पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट का शैड्यूल जारी

प्रजासत्ता|
जिला चम्बा में वाहनों की पासिंग और वाहन चालकों के ड्राइविंग टेस्ट के लिए परिवहन विभाग चम्बा द्वारा दिसंबर माह का शैड्यूल निर्धारित कर दिया गया है। विभागीय अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चम्बा में 16 व 30 दिसंबर, चुवाड़ी में 14 व 28 ( दोपहर बाद) और बनीखेत में 7 दिसंबर को वाहनों की पासिंग की जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि वाहन चालकों के ड्राइविंग टेस्ट के लिए आरएलए चम्बा के तहत 15 व 29 दिसंबर, आरटीओ चंबा में 9 व 23 दिसंबर जबकि चुवाड़ी में 14 व 28 ( दोपहर बाद) और बनीखेत में 2 व 22 दिसंबर, तीसा मेंं 8 दिसंबर, सलूणी में 10 दिसंबर , भरमौर में 4 दिसंबर वाहनों के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:  चंबा: दिव्यांग के खाते से पेंशन के पैसे निकालने पर डाकपाल सस्पेंड

उन्होंने बताया कि उक्त शैड्यूल में बदलाव भी किया जा सकता है। इसलिए ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए आने से पूर्व आरटीओ कार्यालय चम्बा में अवश्य संपर्क करें। इस दौरान कोविड- 19 महामारी से बचाव के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना व आदेशों की कड़ाई से पालना करना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा। प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगाकर करके ही उक्त स्थल पर पहुंचें। चालक व परिचालक के अतिरिक्त किसी भी अन्य व्यक्ति को निरीक्षण स्थल पर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment