धर्मेंद्र सूर्या।
तेलका पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ड्रग्स जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को तेलका में पुलिस ने तेलका के व्यापारियों व स्थानीय लोगों को नशे के प्रति सचेत किया। पुलिस ने लोगों को मादक पदार्थो से होने वाले दुष्परिणामों तथा उनसे बचने के तरीकों की विस्तार से जानकारी दी। तेलका चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने कहा पुलिस द्वारा नशे दवाओं की तस्करी को रोकने व आमजन को नशे की दवाओं के उपयोग ना करने के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है।
उन्होंने कहा नशे की दवाओं की तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा कारगर कार्रवाई की जाएगी। अभियान के तहत आमजन को नशे की दवाओं के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति सजग किया गया । आमजन में जागरूकता लाने के साथ-साथ नशीली दवाइयों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए भी गहनता से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।