धर्मेंद्र सूर्या। तेलका
हिमपुष्प पब्लिक स्कूल तेलका में मिंजर अस्पताल के सौजन्य से एक दिवसीय फ्री मेडिकल चेकअप स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मिंजर अस्पताल के प्रबंध निदेशक श्री ओम दत्त और अनुप चंदेल द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया l इस शिविर में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री आशा कुमारी ने शिविर का शुभारंभ किया। उसके बाद स्थानीय मरीजों का चेकअप शुरू किया गया। मिंजर अस्पताल के सौजन्य से मरीजों के आंख ,कान ,हड्डी ,और अन्य कई तरह के चेकअप किए गए ताकि लोगों को घर द्वार स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।इस कैम्प के दौरान 250 मरीजों का चेकअप किया।इसमें क्षेत्र के कई मरीजों ने अपना चेक अप करवाया। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री आशा कुमारी ने कहा की स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर लगने जरूरी हैं,ताकि क्षेत्र के लोगों को इस तरह के शिविर से लाभ मिल सके। उन्होंने कहा की आने वाले समय में भी इस तरह के अन्य स्वास्थ्य शिविर विधान सभा के अलग-अलग क्षेत्रों में लगाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह अच्छी पहल है और इस तरह की अन्य स्वास्थ्य शिविर लगने चाहिए ताकि लोगों को लाभ मिल सके।
वहीं दूसरी और चेकअप करवाने आए मरीज का कहना है की उन्होंने कैंप में अपना चेकअप करवाया हैं। उन्हें काफी अच्छा लगा और ऐसे कैंप आगे भी लगने चाहिए। कैम्प के दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर कार्तिक रैना, एम डी डाक्टर शालिनी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर मनीष, फार्मासिस्ट मनु शर्मा, स्टाफ नर्सिंग वर्षा और अंजू, ऑर्थो सर्जन अनिल मौजूद रहेl
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमल ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष चमारु राम जी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्री संजय शर्मा मौजूद रहे l इस दौरान कुछ गरीब परिवारों और भारी बारिश से प्रभावित लोगों को राहत साम्रगी भी वितरित की गई l