राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा


Rakhi Sawant: एक्ट्रेस राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी को कोर्ट ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने आदिल दुर्रानी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। दरअसल, राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी पर उनके पैसों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। अभिनेत्री ने आदिल पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। सुनवाई , जहां जज ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

राखी सावंत ने लगाया मारपीट का आरोप 

अभिनेत्री का यह दावा है कि आदिल ने घर पर आकर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बारे में लिखित शिकायत दी थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार किया। वहीं, मीडिया को दिए बयान में राखी सावंत ने कहा, ‘एक दिन सुबह वह मुझे घर में मारने आया। मैंने तुरंत पुलिस को बुला लिया।

दूसरी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा है

राखी का आरोप है कि आदिल घर आकर मुझे धमकी दे रहा है। उसने घर पर आकर मुझे मारा है। मैं डर गई हूं। उसने कहा कि मैंने उसे बदनाम किया है।’ राखी सावंत ने कहा कि आदिल अब उससे अलग हो गया है और अब वह अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा है।





Source link

राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा