Priyanka Chopra Upcoming Web Series: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग वेब सीरीज को लेकर चर्चाओं में है।

फैंस को भी एक्ट्रेस की आने वाली सीरीज ‘सिटाडेल (Citadel)’ का बहुत बेसब्री से इंतजार है। तो चलिए जान लेते हैं कि आखिर प्रियंका चोपड़ा की ये वेब सीरीज कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘सिटाडेल’
बता दें कि अभिनेत्री प्रियंका की आने वाली सीरीज ‘सिटाडेल’ (Citadel upcoming web sereis) को 28 अप्रैल को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। साथ ही इस सीरीज के ट्रेलर को पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जो फैंस को बहुत पसंद आया है। इसके साथ ही अब लोगों को इस सीरीज के रिलीज होने का इंतजार है।
240 से ज्यादा देशों में रिलीज होगी ‘सिटाडेल’
प्रियंका के फैंस को लिए खास बात ये है कि ‘सिटाडेल’ को 240 से ज्यादा देशों में रिलीज किया जाएगा, जिससे हर कोई एक्ट्रेस की सीरीज को लुत्फ ले सकेगा।
दर्शकों को मिलेगा जासूसी का मजा
प्रियंका चोपड़ा अपनी एक्टिंग से हमेशा ही लोगों के दिलों पर राज करती है। इसलिए ‘सिटाडेल’ को लेकर लोग खूब एक्साइटेज हैं। साथ ही इस सीरीज में दर्शकों को जासूसी का मजा मिलेगा और प्रियंका चोपड़ा ‘नादिया सिंह’ नाम स्पाई का रोल निभाते हुए नजर आएंगी। इस सीरीज में ‘नादिया सिंह’ (प्रियंका चोपड़ा) की एक मिशन के बाद ममोरी को मिटा दिया जाएगा। इसके साथ ही दर्शको को इसमें बेदह शानदार ट्विस्ट में मिलेंगे।
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया सीरीज का ट्रेलर
बता दें कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अपकमिंग स्पाई ड्रामा वेबसीरीज (Web Series) ‘सिटाडेल (Citadel)’ का ट्रेलर शेयर किया है। एक्ट्रेस की इस सीरीज को जोश एपेलबाउम (Josh Appelbaum) और ब्रायन ओह (Bryan Oh) ने क्रिएट किया है। साथ ही दर्शको के लिए ये सीरीज प्राइम वीडियो (Prime Video) पर बहुत जल्द शेयर की जाएगी।
