Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Pebble Cosmos Bold Smartwatch भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

[ad_1]

Pebble Cosmos Bold Smartwatch: सबसे तेजी से बढ़ते स्वदेशी वियरेबल और ऑडियो ब्रांडों में से एक पेबल ने अपनी नई स्मार्टवॉच- कॉसमॉस बोल्ड को भारत में लॉन्च कर दिया है। पेबल की लेटेस्ट स्मार्टवॉच एडवांस ब्लूटूथ कॉलिंग को पूरी तरह से भारतीय हार्टलैंड के लिए बनाया गया है।

पेबल कॉसमॉस बोल्ड स्मार्टवॉच उनके लिए एक बढ़िया ऑप्शन है जो स्टाइलिश, फीचर से भरपूर और तरह-तरह डिवाइस की तलाश में हैं जो उन्हें जुड़े रहने और उनकी फिटनेस की निगरानी करने समेत उनकी डेली एक्टिविटी पर नजर रखने में मदद कर सके। आइए पेबल कॉसमॉस बोल्ड स्मार्टवॉच की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में जानेते हैं।

इसे भी पढ़ें:  iQOO Z7 5G भारत में लॉन्च, ये है मिड रेंज में मिला 64MP कैमरा, 8GB रैम

Pebble Cosmos Bold Price & Availability in India

पेबल ने कॉसमॉस बोल्ड स्मार्टवॉच को भारत में 2999 रुपये के स्पेशल कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इसके चार कलर ऑप्शन्स- जेट ब्लैक, मिडनाइट गोल्ड, विंटर ब्लू और मिस्टी ग्रे जैसे रंगों में उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Pebblecart.com पर वॉच खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Pebble Cosmos Bold Smartwatch Specifications

लेटेस्ट पेबल कॉसमॉस बोल्ड स्मार्टवॉच में हिंदी भाषा का भी सपोर्ट मिलता है। इसमें 1.39 इंच का अल्ट्रा एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। ये वॉच गोल-मेटैलिक डायल के साथ है जो इसकी मजबूती को बढ़ा सकती है। इसके डिस्प्ले में 500 निट्स ब्राइटनेस स्क्रीन है जो यूजर्स को तेज धूप के साथ-साथ अंधेरी शाम में भी एक सहज ब्राउज़िंग अनुभव प्रदान करती है।

इसे भी पढ़ें:  Realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition भारत में लॉन्च, कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स से भरा!

Pebble Cosmos Bold Features

पेबल कॉसमॉस बोल्ड स्मार्टवॉच में एक एडवांस ब्लूटूथ है जो इनबिल्ट स्पीकर, माइक्रोफोन और कीपैड के माध्यम से यूजर्स को सीधे अपनी वॉच से जवाब देने और कॉल करने की अनुमति देता है, जबकि वॉयस असिस्टेंट फीचर्स तक पहुंच को आसान बनाता है।

इस स्मार्टवॉच में 100 से अधिक एक्टिव स्पोर्ट्स मोड हैं जो विभिन्न फिटनेस एक्टिविटीज को का पता लगाने और अपने बेस्ट सेल्फ तक पहुंचने में मदद करते हैं। आप वॉच की स्ट्रैप्स को चेंज कर सकते हैं। इसके अलावा वॉच में कई फेस मोड है जो आपके हर मूड के हिसाब से सपोर्ट करता है। इसमें फिटनेस के लिए हेल्थ को ट्रैक करने के लिए हृदय गति, रक्त ऑक्सीजन के स्तर और नींद के लिए 24/7 स्वास्थ्य निगरानी है।

इसे भी पढ़ें:  कहीं महंगी न पड़ जाए होली! अपने Smartphones और Gadgets का ऐसे करें बचाव

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment