Samsung Galaxy F04 Launch Date in India: सैमसंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी F04 लॉन्च करने जा रहा है। ब्रांड का यह फोन एंट्री लेवल डिवाइस होगा। कंपनी इस हैंडसेट को जनवरी की शुरुआत में ही लॉन्च कर सकती है। आने वाला फोन सैमसंग की F-सीरीज का हिस्सा होगा। यानी यह एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
कंपनी ने इस हैंडसेट को टीज करना शुरू कर दिया है। लॉन्च से पहले सैमसंग के इस हैंडसेट की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8GB रैम के साथ आ सकता है। आइए इस स्मार्टफोन की लीक डिटेल्स जानते हैं।
Samsung Galaxy F04 Launch Date Price in India
Samsung Galaxy F04 की शुरुआती कीमत 7,499 रुपये हो सकती है। यानी यह एक एंट्री लेवल बजट डिवाइस होगा। फोन दो कलर ऑप्शन पर्पल और ग्रीन में आ सकता है। स्मार्टफोन में 8GB तक रैम का ऑप्शन मिल सकता है। कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है। लेकिन फोन जनवरी 2023 में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।