हादसा: एचआरटीसी बस का दरवाजा खुलने से नीचे गिरी युवती, मौत

dead body
हादसा: एचआरटीसी बस का दरवाजा खुलने से नीचे गिरी युवती, मौत

हमीरपुर|
हमीरपुर जिला में मंगलवार सुबह एचआरटीसी बस का दरवाजा खुलने से नीचे गिर जाने से एक युवती की मौत मौत हो गई। मृतक युवती की पहचान पूनम पुत्री अमर सिंह निवासी अवाहदेवी के रूप में हुई है। युवती मूल रूप से नेपाल की रहने वाली थी। मंगलवार सुबह सवा आठ बजे अवाहदेवी बस अड्डे से करीब 50 मीटर की दूरी पर यह दुर्घटना हुई। आवाहदेवी से छतरूड़ू रूट पर जा रही हमीरपुर डीपो की बस का पिछला दरवाजा खुलने से इसमें सवार पूनम नीचे गिर गई।

जानकारी के अनुसार युवती अन्य लोगों के साथ अवाहदेवी से एचआरटीसी बस में सवार होकर टिहरा जा रही थी। अचानक चलती बस का पिछला दरवाजा खुला और युवती सड़क पर गिर गई। इसके बाद परिजन उसे निजी गाड़ी में सिविल अस्पताल टौणीदेवी ले गए, जहां डॉक्टरों से युवती को मृत घोषित कर दिया। एसएचओ हमीरपुर संजीव गौतम ने बताया कि हमीरपुर पुलिस ने सरकाघाट पुलिस को इस बारे सूचित कर दिया है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम सरकाघाट में होगा।

हादसा: एचआरटीसी बस का दरवाजा खुलने से नीचे गिरी युवती, मौत
हादसा: एचआरटीसी बस का दरवाजा खुलने से नीचे गिरी युवती, मौत
हादसा: एचआरटीसी बस का दरवाजा खुलने से नीचे गिरी युवती, मौत
पे नाऊ पर क्लिक करे।