शिमला ब्यूरो|
हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद कैडर के तहत पंचायतों में काम कर रहे करीब 4700 कर्मचारियों ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है। जिला परिषद के कर्मचारियों ने ये सामूहिक अवकाश नियमित न किए जाने और मांगों को पूरा न करने के विरोध में किया है। ये सांकेतिक हड़ताल छठे वेतन आयोग के तहत वेतन और नियमितिकरण के लिए की है।
कर्मचारियों ने ऐलान किया है कि मंगलवार को प्रदेश भर में सामूहिक अवकाश होगा और ब्लॉक स्तर पर गेट मीटिंग की जाएगी। वहीं बीडीओ के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। सोमवार को सभी जिला परिषद कर्मचारियों ने अवकाश के लिए आवेदन कर दिया है। हालांकि इसमें कुछ दर्शाया नहीं किया गया है। जिला परिषद कर्मी के आज सामूहिक अवकाश पर जाने से पंचायतों में विकास कार्य बाधित होंगे।
बता दें कि इन कर्मचारियों को जिला परिषद कैडर के तहत रखा गया है। ये सभी सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर सभी सुविधाओं और नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं। सामूहिक अवकाश के सांकेतिक विरोध के बाद सरकार को उनकी मांगों को पूरा करने के लिए 15 दिन का समय दिया जाएगा। अगर इसके बाद भी सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो फिर आगामी आंदोलन के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। बता दें कि इससे पूर्व भी जिला परिषद के तहत सेवाएं प्रदान कर रहे कर्मचारी कई दिनों की हड़ताल पर रहे थे।