कालका – शिमला रेलवे लाइन पर रेलकार कोटी के समीप पटरी से उतरी

Photo of author

Tek Raj


कालका शिमला रेलवे लाइन पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। कालका से शिमला जा रही रेल कार के चक्के पटरी से उतर गए। जानकारी के अनुसार 4:30 बजे के करीब यह घटना पेश आई। हादसे के दौरान रेल कार वहीं कुछ दूरी पर रुक गई पलटी नहीं अन्‍यथा जानी नुकसान हो सकता था। हादसे के दौरान इसमें 14 यात्री सवार थे, जो सभी सुरक्षित है।

सोलन।
कालका शिमला रेलवे लाइन पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। शिमला से कालका जा रही रेलकार के चक्के पटरी से उतर गए। जानकारी के अनुसार 4:30 बजे के करीब यह घटना पेश आई। हादसे के दौरान रेलकार में 14 यात्री सवार थे। बता जा रहा है कि पटरी से उतरने के बाद रेलकर वहीं कुछ दूरी पर रुक गई पलटी नहीं अन्‍यथा जानी नुकसान हो सकता था। हादसे के दौरान इसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित है।

हादसे के दौरान रेलकार वहीं कुछ दूरी पर रुक गई पलटी नहीं अन्‍यथा कोई बड़ा जानी नुकसान हो सकता था। इससे रेल कार में सवार यात्रियों की जान बच गई।

जानकारी के अनुसार यह रेलकार शिमला से कालका की और आ रही थी। लगभग 4:35 के करीब भारी बरसात व रेलवे लाइन पर आई भारी फिसलन के कारण रेलकार के चक्के पटरी से निचे उतर गए। इस दौरान गनीमत रही की किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ व सभी यात्री सुरक्षित रहे। ख़बर लिखे जाने तक रेलवे लाइन को बहाल नही किया गया था।

Popup Ad Example