Monday, December 4, 2023

छात्रवृत्ति घोटाला : ईडी की बड़ी कार्रवाई, हिमाचल से चार आरोपी गिरफ्तार

ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने Scholarship Scam (छात्रवृत्ति घोटाला) में सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की है। सीबीआई को 250 करोड़ से अधिक के स्कॉलरशिप घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े साक्ष्य मिले थे।

प्रजासत्ता ब्यूरो|
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित 250 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाला में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को विशेष न्यायालय पीएमएलए शिमला में पेश किया गया। न्यायालय ने चारों को पांच दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया। ये गिरफ्तारियां धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के प्रावधानों के तहत की गई हैं। गिरफ्तार सभी आरोपियों को विशेष न्यायालय पीएमएलए शिमला में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने चारों को पांच दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया।

जानकारी के अनुसार में मामले में जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनमे केसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट पंडोगा के उपाध्यक्ष हितेश गांधी, एएसएएमएस एजुकेशन ग्रुप के पार्टनर राजदीप जोसन और कृष्ण कुमार, और हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय की छात्रवृत्ति शाखा के तत्कालीन अधिकारी अरविंद राजटा शामिल हैं। बता दें कि ईडी ने सीबीआई शिमला की ओर से दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की है।

जिसके बाद से पहले 29 अगस्त को हिमाचल प्रदेश सहित पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 24 स्थानों पर धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के प्रावधानों में तलाशी अभियान चलाया था। जिसमे ईडी ने 75 लाख रुपये की राशि जब्त की करने के साथ बैंक खातों में पड़ी 2.55 करोड़ रुपये की राशि भी फ्रीज की है। इसके अलावा कई दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी जब्त किए गए हैं। इस मामले में अभी आगे और भी कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

छात्रवृत्ति घोटाला मामले में सामने आई ये बातें 

ईडी की जांच से पता चला कि मैसर्स एएसएएमएस एजुकेशन ग्रुप एंड स्किल डेवलपमेंट सोसायटी के माध्यम से राजदीप जोसन और कृष्ण कुमार ने फर्जी दस्तावेज पेश करके अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित विद्यार्थियों के लिए पोस्ट-मैट्रिक योजना के तहत बड़ा छात्रवृत्ति घोटाला किया। इसी तरह हितेश गांधी की अध्यक्षता वाले केसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट पंडोगा ने छात्रवृत्ति के लिए फर्जी दावे प्रस्तुत किए थे, जिन्हें प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय की छात्रवृत्ति शाखा के तत्कालीन अधिकारी अरविंद राजटा ने सत्यापित किया। हितेश गांधी ने विद्यार्थियों के बैंक खाते में वितरित की गई छात्रवृत्ति की राशि को केसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के बैंक खातों में स्थानांतरित कर दिया।
छात्रवृत्ति घोटाला

ये भी देखे

छात्रवृत्ति घोटाला से मंत्रालय को हुआ 144 करोड़ रुपये का नुकसान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्राथमिकी में कहा गया कि 21 राज्यों के 1,572 संस्थानों में से 830 संस्थान या तो चल नहीं रहे था या पूर्णरूपेण फर्जी थे या फिर आंशिक रूप से फर्जी पाए गए हैं। प्राथमिकी के मुताबिक, इस तरह के संस्थानों की सबसे ज्यादा संख्या असम (225), कर्नाटक (162), उत्तर प्रदेश (154) और राजस्थान (99) में थी। इस घोटाले में छात्रवृत्ति योजना के तहत सैंकड़ों फर्जी संस्थानों ने लाभ उठाया, जिसके परिणामस्वरूप 2017-22 के दौरान अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय को लगभग 144 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

क्या है Scholarship Scam (छात्रवृत्ति घोटाला) 
उल्लेखनीय है कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने Scholarship Scam (छात्रवृत्ति घोटाला) में सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की है। सीबीआई को 250 करोड़ से अधिक के स्कॉलरशिप घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े साक्ष्य मिले थे।

अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले में भारतीय दंड संहिता  के तहत आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, जालसाजी के लिए और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत बैंकों, संस्थानों व अन्य संस्थानों के अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

प्राथमिकी का हिस्सा बनी मंत्रालय की शिकायत में कहा गया है, छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत धन के गबन पर प्राप्त अलग-अलग रिपोर्ट पर विचार करते हुए मंत्रालय ने छात्रवृत्ति योजनाओं के मूल्यांकन के लिए नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च को तीसरे पक्ष के रूप में नियुक्त किया है। इसके अलावा मंत्रालय ने संदिग्ध संस्थानों/आवेदकों पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से भी मूल्यांकन किया है। प्राथमिकी के मुताबिक, एनएसपी पर संदेह के घेरे में आए कुल 1,572 संस्थानों की मूल्यांकन के लिए पहचान की गई थी।

ये भी देखिए कैसे जान जोखिम में डालकर हो रहा काम

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है।

More Articles

Himachal News: jalandhar-city-pro-khalistan-slogans-were-written-in-himachal-hp-police-arrested-three-accused-

Himachal News: हिमाचल में देश विरोधी नारे लिखने वाले 3 युवकों को पुलिस ने...

0
धर्मशाला | Himachal News: हिमाचल प्रदेश के देहरा और चिंतपूर्णी बोर्डर पर निजी संपत्ति की दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में देश विरोधी नारे लिखने के मामले में पुलिस ने पंजाब के फिल्लौर से 3...
Indian Air Force

विमान क्रैश में Indian Air Force के 2 पायलटों की मौत

0
नई दिल्ली| विमान क्रैश होने की वजह से भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के दो पायलट की मौत हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा...
Unemployment Rate in Himachal

बेरोजगारी दर को लेकर NSSO का बड़ा खुलासा, हिमाचल के शहरों में सबसे ज्यादा...

1
प्रजासत्ता ब्यरो| Unemployment Rate in Himachal: देश तेजी से विकास कर रहा है लेकिन बेरोजगारी की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हो रहा है। अभी भी कई राज्यों में बेरोजगारी चरम पर है। राष्ट्रीय...
Shimla Accident

Shimla Accident: शिमला के सुन्नी में खाई में गिरी पिकअप, 6 कश्मीरी मजदूरों की...

0
शिमला | Shimla Accident: शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत सुन्नी में सड़क हादसे में छह कश्मीरी मजदूरों की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का उपचार इंदिरा गांधी मेडिकल...
Exclusive! आरएलए परवाणू को 13 वर्षों बाद आई रिकवरी की याद, 500 के करीब वाहन मालिकों को रिकवरी के नोटिस जारी

Exclusive! आरएलए परवाणू को 13 वर्षों बाद आई रिकवरी की याद, 500 के करीब...

1
प्रजासत्ता ब्यूरो | Exclusive!:  आरएलए परवाणू के तहत वर्ष 2009 से वर्ष 2010 के बीच पंजीकृत हुए वाहनों की रजिस्ट्रेशन फीस की बकाया राशी का हवाला देकर आरएलए परवाणू की ओर से 500 के करीब...
खो गए हम कहां एक्टर्स Ananya Pandey, सिद्धांत चतुवेर्दी और आदर्श गौरव ने एनएच 7 वीकेंडर में 'होने दो जो होता है' पर लाइव परफॉर्मेंस से किया ऑडियंस को सरप्राइज

खो गए हम कहां एक्टर्स Ananya Pandey, सिद्धांत चतुवेर्दी और आदर्श गौरव ने एनएच...

0
पूजा मिश्रा | एक्सेल एंटरटेनमेंट अपनी अगली फिल्म 'खो गए हम कहां' के साथ दर्शकों को नए जमाने की दोस्ती के जोश से सराबोर करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसमें अनन्या पांडे Ananya...
Himachal News: हिमाचल चुनाव में छत्तीसगढ़ में हुए घोटालो के पैसे का इस्तेमाल, जांच का विषय : जयराम

Himachal News: हिमाचल चुनाव में छत्तीसगढ़ में हुए घोटालो के पैसे का इस्तेमाल, जांच...

1
शिमला | Himachal News: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा की चाहे हम राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की बात करें तो वहां पर सभी कांग्रेस के नेता खोल कर प्रचार कर...
धर्मपुर

धर्मपुर में कसौली कांग्रेस सेवा दल की बैठक

0
नवीन | कुमारहट्टी कसौली कांग्रेस सेवा दल की बैठक, कसौली कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष संपत शर्मा, की अध्यक्षता में रविवार को धर्मपुर के माता मनसा देवी मंदिर हॉल में सम्पन्न हुई। बैठक में...
Zakir Khan ने अपने लेटेस्ट स्टैंड-अप स्पेशल, मन पसंद के साथ किया शानदार कमबैक!

Zakir Khan ने अपने लेटेस्ट स्टैंड-अप स्पेशल, मन पसंद के साथ किया शानदार कमबैक!

0
पूजा मिश्रा | प्राइम वीडियो ने आज जाकिर खान के अगले शो मन पसंद की घोषणा की है, जो 7 दिसंबर से एक्सक्लूसिवली इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करेगा। ओएमएल द्वारा निर्मित 'सख्त लौंडा' लेटेस्ट...
kangra news

सेल्फ स्टडी के दम पर ऋद्धि पत्रवाल बनी सिविल जज

0
अनिल शर्मा | धर्मशाला नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के तहत आते 53 मील की ऋद्धि पत्रवाल सिविल जज बन गई हैं। ऋद्धि ने ये मुकाम सेल्फ स्टडी के दम पर पाया है। पंजाब यूनिवर्सिटी...

Popular Articles

error: Content is protected !!