Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

डॉ शिव कुमार ने संभालेगें मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा

सुभाष कुमार गौतम।घुमारवीं
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा अब हिमाचल प्रदेश के एचपीएस अधिकारी डाॅ शिव कुमार के हाथों में होगा। इसकी अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी गई है। आपको बताते चलें कि डॉ शिव कुमार बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल के दधोल गांव के एक करीबी परिवार से हैं और अपनी गरीबी के चलते उन्होंने अपनी सारी शिक्षा सरकारी संस्थाओं से ग्रहण की, +2 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दधोल से तथा कॉलेज की शिक्षा राजकीय महाविद्यालय कलरी घुमारवीं से 1999-2001 तक की। शिव कुमार कॉलेज के समय में अपनी पढ़ाई में टाप रहे और गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे। उसके बाद पुलिस विभाग में रहते पीएचडी भी की। आज हिमाचल प्रदेश के पुलिस विभाग में तेज तर्रार अधिकारी वर्तमान समय में डॉ.शिव कुमार सोलन में होमगार्ड कमांडैंट और फायर सर्विस विभाग के पद पर कार्यरत थे, लेकिन अब उनको हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। मतलब अब शिव कुमार मुख्यमंत्री के चीफ सिक्योरिटी आफिस होंगे। 2007 बैच के एचपीएस अधिकारी शिव कुमार पुलिस डिस्क अवार्ड से सम्मानित है। उन्होंने कसौली गोली कांड, मानव भारती फर्जी डिग्री जैसे कई मामले सुलझाए हैं और पुलिस विभाग का नाम रौशन किया है। आज इस पद पर कार्यरत होने पर उनके गांव दधोल में खुशी की लहर है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Pradesh High Court: हाईकोर्ट का फैसला, 7 साल की मासूम से रेप के आरोपी 16 वर्षीय लड़के को कोर्ट में वयस्क की तरह होना होगा पेश
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment