अनिल शर्मा|
चाहे बीजेपी सरकार हो चाहे कॉंग्रेस अपनी बात को सीधे स्पष्ट सोशल प्लेटफॉर्म पर रखने वाले कांग्रेस नेता नीरज भारती ने एक बार फिर सरकार पर व्यंग्य कस दिया है। उन्होंने लिखा है कि 8 महीने बहुत होते है अपनी सरकार की कार्यप्रणाली बनाने में 9 महीने में तो बच्चा भी जन्म ले लेता है। इसमें सीधा ओर साफ है कि सुक्खू सरकार में लोगों के नाम ,युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है । उन्होंने ये भी लिखा है कि विपक्ष का समय सूखी था।
अपनी पोस्ट में उन्होंने यहाँ तक भी लिख दिया है कि सत्ता परिवर्तन करना राजनीतिज्ञों का काम है और व्यवस्था परिर्वतन करना सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों का काम है, राजनीतिज्ञों और उनके कार्यकर्ताओं ने सत्ता परिवर्तित कर दी लेकिन अधिकारी और कर्मचारी अभी भी पुरानी व्यवस्था वाले ही है आज भी विपक्ष के लोगों के साथ बैठ कर पार्टियां कर रहे हैं उनके कामों और बातों को तरहीज दे रहे हैं और सत्ता परिवर्तन करने वाले अधिकतर कार्यकर्ता और कुछ नेता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। कांग्रेसियों का यही हाल है जब विपक्ष में होते है तो सत्ता के लिए लड़ते है, डंडे खाते है, धक्के खाते है, सिर फुटवाते है, अपने ऊपर केस डलवाते है लेकिन जैसे ही सत्ता मिलती है तो ये भूल जाते है कि सत्ता कैसे मिली है, जो अधिकारी और कर्मचारी विपक्ष में रहते आंखो को चुभते थे सत्ता में आते ही वो आंखो के तारे बन जाते हैं। कमाल की सत्ता है और उस सत्ता का व्यवस्था परिर्वतन है।
उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी आपने पिता मंत्री चौधरी चंद्र कुमार को भी नसीहत से डाली। उन्होंने कहा कि चौधरी चंद्र कुमार जी अपनी ही कांग्रेस पार्टी के चुने हुए प्रतिनिधियों पर तंज कसने से अच्छा है कि आप अपने जिले पर ध्यान दें हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगडा के आप एक मात्र मंत्री है सरकार में इसलिए अपनी पार्टी के चुने हुए विधायकों पर टिप्पणी करने की बजाय इस सबसे बड़े जिले के अधिकारीयों और कर्मचारियों के बारे में सोचे जो आज से 8 महीने पहले भी वही थे और आज भी वही है और जिले के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बारे में सोचें जिन्हे ये अधिकारी मुंह नहीं लगा रहे हैं….. और उस विधायक पर भी नजर रखें जो आपका और मुख्य्मंत्री सुक्खू जी खास होने का ढोंग रच कर इन अधिकारीयों और कर्मचारियों के साथ सांठ गांठ बना के बैठा है। इससे सीधा ओर स्पष्ट है कि प्रदेश में न तो युवाओं के लिए कोई भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई और न ही जेओआईटी की परीक्षाओं का कुछ बन पाया। चयन बोर्ड भंग कर दिया गया लेकिन उस पर भी दोबारा कुछ नहीं हो पाया। स्कूलों में शिक्षकों की कमी। क्या यही है व्यवस्था परिवर्तन…
दरअसल, चंद्र कुमार ने पिछले कल मुख्यमंत्री सुक्खू के समर्थन में बयान दिया था। उन्होंने राजेंद्र राणा और सुधीर के फेसबुक पोस्ट को अनुशासनहीनता बताया था। इस पर नीरत भारती भड़क गए हैं। उन्होंने चंद्र कुमार को खरी-खोटी सुनाई। बता दें कि हिमाचल की सुखविंदर सरकार में पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, दिग्गज नेता राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा के बाद अब पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने भी सियासी भूचाल के संकेत दे दिए हैं।