हिमाचल में 24 किलो की सेब की पेटी की पैकिंग तय करने संबंधी राज्य के सरकार के निर्णय के खिलाफ बागवानों ने विरोध करते हुए सोमवार को बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी के सामने पराला मंडी में किसानों ने प्रदर्शन किया और उनके सामने जमकर नारेबाजी की। बता दें कि बागवानी मंत्री सोमवार को पराला मंडी में प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
बागवानों का कहना है कि इससे उन्हें प्रति पेटी पांच सौ से हजार रुपये का घाटा हो रहा है। क्योंकि अभी भी कई किसान मंडियों में 24 से 32 किलो की पैकिंग तक की पेटियां ला रहे हैं। ऊपर से सेब की पेटी पर व्यापारी 22 किलो से ऊपर 2 किलो पैकिंग चार्ज काट रहे हैं। इसलिए सेब के दाम 22 किलो पेटी के ही दे रहे हैं। बागवानों ने उनसे मांग की कि सरकार 24 किलो की पैकिंग का निर्णय वापस ले। यह बागवानों के लिए घाटे का सौदा है।
बागवानों ने सरकार से मांग की है कि वे अधिकतम 24 किलो की सेब पैकिंग के निर्णय को तुरंत वापस ले और यूनिवर्सल काटन की मांग को लागू करें। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सल कार्टून से प्रति पेटी 20 किलो की पैकिंग होगी, जिससे किसानों को कोई नुकसान नहीं होगा।