शिमला ब्यूरो|
शिमला जिला के चौपाल से 4 किलोमीटर दूर दता मोड़ के पास HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बर आ रही है। हादसे के दौरान बस में सवार चालक और परिचालक को आई हल्की चोटें। जानकारी के अनुसार यह बस चौपाल के बमराड लोकल रुट पर जा रही थी। ये स्कूल बस है जो चौपाल से चौकिया जा रही थीं। और चोकिया से स्कूली बच्चों को लेकर चौपाल आती है।
बताया जा रहा है कि चोकियां की तरफ जाते हुऐ यह बस दत्ता कैंची के पास अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। बस में कोई भी यात्री नही था। ड्राइवर कंडक्टर दोनो सुरक्षित है। फ़िलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चला है।