Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

शिमला मिडल बाजार के एक रेस्तरां में बड़ा धमाका, कारोबारी की मौत, 11 घायल

शिमला ब्यूरो।
राजधानी शिमला के मिडल बाजार में शिवमंदिर के समीप हिमाचली रसोई रेस्तरां के भीतर अचानक बड़ा धमाका हो गया। इस घटना में मिडल बाजार के एक कारोबारी अवनीश सूद की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए हैं। घटना मंगलवार शाम 7:00 बजे के करीब की है।

राजधानी के मिडल बाजार में हुआ धमाका इतना जोरदार था कि इससे मिडल बाजार और मालरोड से लेकर साथ लगते लोअर बाजार के कई भवन हिल गए। अचानक धमाके की आवाज सुनते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। वहीं, कारोबारियों ने भी दुकानों से बाहर की ओर दौड़ लगाई।

इसे भी पढ़ें:  सरकारी अधिसूचना में बदल दिए मंत्रियों के विभाग,, सरकार की हुई किरकिरी... साज़िश या क्लेरिकल मिस्टेक...?

जानकारी के अनुसार धमाके की आवाज सुनते ही मिडल बाजार में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। लोगों ने दमकल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को मालरोड तक पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मिडल बाजार में कई लोग घायल पड़े थे। इन्हें पुलिस वाहनों और एंबुलेंस से आईजीएमसी अस्पताल शिमला ले जाया गया। धमाके से रेस्तरां का लेंटर तक टूट गया। इसकी आवाज सुनते ही आसपास की दुकानों में बैठे कारोबारी और सेल्समैन किसी तरह बाहर की ओर भागे। मालरोड पर घूम रहे लोग और सैलानी भी सहम गए। स्थानीय कारोबारियों के अनुसार मंगलवार को यह रेस्तरां बंद रहता है।

इसे भी पढ़ें:  सेब बागवानों से करोड़ों की धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड मुंबई से सीआइडी ने किया गिरफ्तार

बताया जरा है कि अविनाश सूद शिवमंदिर में माथा टेकने आए थे, तभी धमाके की चपेट में आ गए। रेस्तरां का दरवाजा टूटकर जोर से कारोबारी के साथ टकराया था। धमाका इतना जोरदार था कि रेस्तरां समेत बाहर मिडल बाजार से गुजर रहे लोग और साथ लगती दुकानों में बैठे कारोबारी भी चपेट में आ गए।

यह धमाका कैसे हुआ, इसका पता नहीं चला है। सूचना के बाद फोंरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही धमाके के कारणों का पता लग सकेगा। धमाके के बाद पुलिस ने मिडल बाजार को सील कर दिया। साथ ही मालरोड पर भी एकतरफा आवाजाही की गई।

इसे भी पढ़ें:  Dr Biking Bhanu Achievement: हिमाचली डॉक्टर बाइकिंग भानू को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर भी रच चुके है इतिहास

जानकारी अनुसार अस्पताल में कारोबारी अवनीश सूद को मृत अवस्था मे लाया गया था। हादसे में घायल रमेश (18) , राकेश (18), मनीष (25), मनीष (31), चंद्रमणी शर्मा (55), कृष्ण गोपाल (29), योगराज (33), अरशद (18), प्रेमचंद (66), शुभम और राकेश का उपचार चल रहा है।

मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने कहा कि जिस समय यह धमाका हुआ, उस समय वह खुद मालरोड पर मौजूद थे। यह धमाका कैसे और किन कारणों से हुआ, इसकी जांच चल रही है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment