हिमाचल प्रदेश आर्थिक संकट से जूझ रहा है। सरकार के पास कर्मिचारियों को वेतन भत्ते तक देने के पैसे नहीं है। ऐसे में सुक्खू सरकार एक बार फिर से 1000 करोड़ रुपये का कर्ज लेने की तैयारी कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार, बुधवार देर शाम को वित्त विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है। इससे पहले 1 जून को भी सरकार ने 800 करोड़ रुपये कर्ज लिया था। अब 30 दिन में ही दूसरी बार फिर से कर्ज लिया जा रहा है।
अधिसूचना के तहत, 1000 करोड़ रुपये लोन 500-500 करोड़ रुपये की दो अलग-अलग मदों में लिया जाएगा। यह 5 जुलाई तक राज्य सरकार के खजाने में आएगा। राज्य सरकार को यह लोन 15 साल की अवधि यानी 2038 तक लौटाना है। मौजूदा वित्त वर्ष के तीन महीने में ही सुक्खू सरकार 1800 करोड़ रुपये लोन ले चुकी है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश पर अब कर्ज 77 हजार करोड़ का कर्ज चढ़ हो गया है