ऊना|
ऊना में बाढ़ से हुए नुकसान का ज्याजा लें पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा केंद्र की तरफ से सहायता ना करने के दावों को खारिज करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपने हिसाब से सहायता करने में लगी हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार की तरफ से बचाव कार्यो के लिए एयरफोर्स के दो हैलीकैप्टर भेजे और 13 एनडीआरएफ की टीमें भेजी गई।
उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित हिमाचल के लिए करीब 361 करोड़ रुपए दो किश्तों में केंद्र की मोदी सरकार की तरफ जारी किए गए हैं। लेकिन हिमाचल के मुख्यमंत्री व मंत्री अब चाहे कुछ भी कहें। हम इस विषय पर किसी तरह की राजनीति नहीं करना चाहते। बल्कि इस समय हिमाचल के लोगों की मदद करने का समय हैं और वह केंद्र की मोदी सरकार में जुटी हुई हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हैरत का विषय है कि जो लोग लेते हैं। वह किसी तरह का धन्यवाद करने की बजाए ओछी राजनीति करने पर उतारु हैं। क्योंकि केंद्र सरकार हिमाचल में हुए नुकसान को स्वयं देख रही हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में काफी नुकसान हुआ हैं। उसमें नियमानुसार हिमाचल सरकार नुकसान की रिपोर्ट केंद्र के पास जमा करवाएगी। केंद्रीय टीम हिमाचल में हुए नुकसान का सर्वेश्रण करेगी। केंद्र की सर्वेक्षण टीम अपनी रिपोर्ट केंद्र को सौंपेगी। उसके बाद केंद्र की तरफ से वित्तीय सहायता देने का नियम हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऊना जिला की जिस स्वांनदी को रिवर आफ सोरो कहते थे। उसे हिमाचल व केंद्र की भाजपा सरकारों ने चैनेलाइजेशन किया। इससे लोगों की जमीनें बची, जानें बची और लोग पूर्ण रुप से सुरक्षित हैं। हालांकि इस बार कुछ नुकसान जरुर हुआ हैं। लेकिन बड़ा नुकसान होने से बचा हैं। इस मौके पर ऊना सदर के विधायक सतपाल सत्ती, पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, भाजपा प्रवक्ता प्रो. राम कुमार, जिला परिषद सदस्य ओंकार चंद कसाना समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।