शिमला।
सुक्खू सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “यूनिफॉर्म सिविल कोड जब भी आएगा हम इसका समर्थन करेंगे। कांग्रेस पार्टी ने हमारे देश में एकता और अखंडता को आगे ले जाने में हमेशा योगदान दिया है।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नौ साल से देश में बीजेपी और एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार है, लेकिन जब चुनाव आता है तब बीजेपी एक शगुफ्ता लेकर आती है।
अब चुनाव से पहले बीजेपी यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुद्दा लेकर आई है। यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बहस शुरू करने की कोशिश की जा रही है। आज बीजेपी को देश में बढ़ रही बेरोजगारी और गिरती हुई जीडीपी के बारे में बात करनी चाहिए। आज हिमाचल प्रदेश का हक छीना जा रहा है, लेकिन बीजेपी इस पर कोई बात नही कर रही है।
हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “पहले इन्होंने पुलवामा के नाम पर वोट मांगा, राम मंदिर के नाम पर वोट मांगा, CAA के नाम पर लोगों को भ्रमित किया। अब यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर देश में एक बहस छेड़ने का प्रयास किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार से कोई सहयोग नहीं मिल रहा।”
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मणिपुर जल रहा है और सरकार ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। केंद्र सरकार ने न तो मुख्यमंत्री पर कोई कार्रवाई की और न ही वहां राष्ट्रपति शासन लगाया गया। मणिपुर में गृह युद्ध जैसे हालात पैदा हो चुके हैं। इस पर भारतीय जनता पार्टी के नेता कोई बात नहीं करते।