Friday, April 19, 2024

मुख्यमंत्री ने धर्मपुर में किए 980 करोड़ रुपये की 92 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण तथा शिलान्यास

मंडी |
-धर्मपुर में विद्युत बोर्ड वृत्त कार्यालय, सब-जज कोर्ट और अग्निशमन केंद्र खोलने की घोषणा की
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी जिले के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान सिद्धपुर और चोलथरा में लगभग 980 करोड़ रुपये की 92 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण तथा शिलान्यास किए।
सिद्धपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकारें हिमाचल को तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की आजादी के 75वें वर्ष को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाने का फैसला किया है और यह एक संयोग है कि हिमाचल प्रदेश भी अपने अस्तित्व के 75वंे वर्ष में प्रवेश कर चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश भर में 75 कार्यक्रमों के माध्यम से हिमाचल के 75 वर्ष की गौरवमयी यात्रा को मनाने का निर्णय लिया है। लेकिन, प्रदेश सरकार का यह निर्णय कांग्रेस पार्टी के नेताओं को रास नहीं आ रहा है और इन कार्यक्रमों में उमड़ रही आम लोगों की भारी भीड़ के कारण ये नेता बौखला गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेसी नेता विकास के नाम पर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। वे दस गारंटी का झांसा देकर राज्य के मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। जय राम ठाकुर नेे कहा कि कांग्रेस पार्टी की अपनी कोई गारंटी नहीं है और वह लोगों को दस गारंटी दे रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वर्ष 2014 के आम चुनावों में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनावों भी भारी जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2019 के आम चुनावों में भी नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने वर्ष 2014 में मिली 282 सीटों के मुकाबले 303 सीटें जीतकर दोबारा प्रचंड बहुमत हासिल किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गोवा और मणिपुर में भी विधानसभा चुनावों में दोबारा बहुमत हासिल करके ‘मिशन रिपीट’ सुनिश्चित किया है और अब हिमाचल प्रदेश की बारी है। दोबारा सत्ता में न आने के रिवाज को तोड़ने की बारी अब हिमाचल की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उदारता से हिमाचल को बहुत लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के लिए 800 करोड़ रुपये की विशेष सहायता के अलावा, केंद्रीय परियोजनाओं में 90ः10 का अनुपात बहाल करके केंद्रीय वित्त पोषण में राज्य का विशेष श्रेणी का दर्जा बहाल किया। उन्होंने कहा कि पांच वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री ने रिकॉर्ड सात बार हिमाचल का दौरा किया है।

धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 32 वर्षों से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व एक ऐसे नेता कर रहे हैं जो सदैव विकास और जनकल्याण को समर्पित रहते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने धर्मपुर में विद्युत बोर्ड का वृत्त कार्यालय, सिविल जज न्यायालय, अग्निशमन केंद्र और कामगार कल्याण बोर्ड का उप-कार्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरी में विज्ञान और वाणिज्य की कक्षाएं शुरू करने तथा फीहड़, चौकी और छेज ग्वाला में स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने की घोषणा भी की।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने जिन परियोजनाओं के लोकार्पण किए, उनमें कोठुआं-चतरौन सड़क पर 1.29 करोड रुपये से निर्मित मसोत खड्ड पुल, धलौण-राख सड़क पर 1.25 करोड़ रुपये का बेली पुल, बाकर खड्ड डबल लेन पुल 10.85 करोड़ रुपये, शिवद्वाला में पैदल पुल 1.31 करोड़ रुपये, चलैला-खड़ून मार्ग पर चलैला खड्ड पुल 1.18 करोड़ रुपये, नागरिक अस्पताल संधोल का भवन 12.41 करोड़ रुपये, आईटीआई संधोल भवन 5.69 करोड़ रुपये, संयुक्त कार्यालय भवन संधोल 14.20 करोड़ रुपये, संयुक्त कार्यालय भवन टीहरा 11.93 करोड़ रुपये, नागरिक अस्पताल धर्मपुर का भवन 12.31 करोड़ रुपये, अटल आदर्श विद्यालय मढ़ी 19.01 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह मढ़ी 76 लाख रुपये, लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह मंडप 96 लाख रुपये, लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह बनेहरडी 95 लाख रुपये, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौरखोला का भवन 58 लाख रुपये, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर का भवन 50 लाख रुपये, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रखेहड़ा का भवन 75 लाख रुपये, राजकीय उच्च पाठशाला चोलगढ़ का भवन 84 लाख रुपये, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्योह का भवन 50 लाख रुपये, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्योह आवासीय भवन 40 लाख रुपये, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोरला का साइंस ब्लॉक 1.09 करोड़ रुपये, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटी का साइंस ब्लॉक 2 करोड़ रुपये, आयुर्वेदिक औषधालय स्योह भवन 41 लाख रुपये, संधोल स्टेडियम 1.24 करोड़ रुपये और 1.36 करोड़ रुपये से निर्मित लोअर धलारा-दरूभ संपर्क मार्ग शामिल है।

मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन के तहत कमलाह और मंडप क्षेत्र के लिए 147.13 करोड़ रुपये की पेयजल योजना, 6.86 करोड़ रुपये की लागत से सिद्धपुर क्षेत्र की प्राकृतिक आपदा प्रभावित विभिन्न पेयजल योजनाओं के कार्य, ग्राम पंचायत बिंगा, समौड़ और सकलाणा के लिए उठाऊ सिंचाई योजना 16.30 करोड़ रुपये, चनेहड़ बैरी उठाऊ पेयजल योजना का उन्नयन 82 लाख रुपये, उत्कृष्टता केंद्र भवन सिद्धपुर 12.55 करोड़ रुपये, सिद्धपुर में राज्य स्तरीय प्रयोगशाला भवन 7.39 करोड़ रुपये, हाईड्रोलॉजी प्रशिक्षण केंद्र सिद्धपुर 3.03 करोड़ रुपये, टौरखोला और अन्य गांवों के लिए 109.66 करोड़ रुपये की पेयजल योजना और जल शक्ति उपमंडल टीहरा के अंतर्गत 15.58 करोड़ रुपये की लागत से सुदृढ़ की गई विभिन्न पेयजल योजनाओं के लोकार्पण भी किए।
मुख्यमंत्री ने 4.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इंडो-इजरायल उत्कृष्टता केेंद्र, इसी केेंद्र में 4 करोड़ रुपये से बने प्रशिक्षण भवन, एक करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बागवानी उप निदेशक कार्यालय सिद्धपुर भवन, 6.4 करोड़ रुपये के खुंब विकास केंद्र सिद्धपुर और सिद्धपुर में ही 1.3 करोड़ रुपये से निर्मित गेहूं के भूसे के गोदाम, तनिहार में 3.90 करोड़ रुपये से बने 33केवी विद्युत उपकेंद्र, विश्राम स्थल तनिहार 36 लाख रुपये और पपलोग में 10.91 करोड़ रुपये की लागत से बने चालक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान का उदघाटन भी किया।

मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की आधारशिलाएं भी रखीं। इन परियोजनाओं में 4.11 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली धर्मपुर-बनवार कलां सड़क, 8.29 करोड़ रुपये की बल्याली-टकरेहड़ सड़क, 8.64 करोड़ रुपये की थाना-रियूर सड़क, 8.07 करोड़ रुपये की मंडप-चौकी-कलोगा-मंगल सड़क, 8.26 करोड़ रुपये की घरवासड़ा-सजयाओ सलूरी सड़क, 10.18 करोड़ रुपये की तासलीनाला-गरली-सरी सड़क, हवाणी-स्यारल सड़क मैटलिंग-टारिंग 66 लाख रुपये, बरोग-रियूर संपर्क मार्ग 33 लाख रुपये, संपर्क मार्ग ठनकर मैटलिंग-टारिंग 87 लाख रुपये, संपर्क मार्ग भडयार मैटलिंग-टारिंग 89 लाख रुपये, संपर्क मार्ग अप्पर हवाणी मैटलिंग-टारिंग 28 लाख रुपये, संपर्क मार्ग लोअर चौकी मैटलिंग-टारिंग 89 लाख रुपये, संपर्क मार्ग बनेहरडी-हलोग मैटलिंग-टारिंग 86 लाख रुपये, संपर्क मार्ग गुग्गा मंदिर 87 लाख रुपये, संपर्क मार्ग छपाणु मैटलिंग-टारिंग 82 लाख रुपये, तनिहार-बाबा कमलाहिया सड़क 66 लाख रुपये, बालहड़ा-कुजाबल्ह सड़क 66 लाख रुपये, बालहड़ा बस्ती सड़क मैटलिंग-टारिंग 50 लाख रुपये, संपर्क मार्ग तराल 51 लाख रुपये, संपर्क मार्ग गरली-मगोगरी 66 लाख रुपये, संपर्क मार्ग बनाल-डिडणु-बरटो 50 लाख रुपये, संपर्क मार्ग ब्राह्मण बस्ती जोढन 86 लाख रुपये, संपर्क मार्ग लुधियाणा मैटलिंग-टारिंग 50 लाख रुपये, संपर्क मार्ग मिडल चौकी 70 लाख रुपये, संपर्क मार्ग कांगो का थड़ू मैटलिंग-टारिंग 87 लाख रुपये, संपर्क मार्ग पीपली-भराड़ी 66 लाख रुपये, संपर्क मार्ग अप्पर चौकी 87 लाख रुपये, संपर्क मार्ग नारायणगढ़ मैटलिंग-टारिंग 86 लाख रुपये, संपर्क मार्ग बनाली 66 लाख रुपये, संपर्क मार्ग बाहरू-रोसो 66 लाख रुपये, संपर्क मार्ग कलस्वाई-गुज्जरनाला-शिवद्वाला 87 लाख रुपये, संपर्क मार्ग हरिजन बस्ती भदरेड मैटलिंग-टारिंग 58 लाख रुपये, संपर्क मार्ग लोअर खजुरटी मैटलिंग-टारिंग 90 लाख रुपये, संपर्क मार्ग टिक्कर मैटलिंग-टारिंग 80 लाख रुपये, संपर्क मार्ग बलद्वाड़ा चौकी मैटलिंग-टारिंग 86 लाख रुपये, संपर्क मार्ग सरी-भरेडका मैटलिंग-टारिंग 74 लाख रुपये, संपर्क मार्ग धार बस्ती देयोल मैटलिंग-टारिंग 58 लाख रुपये, संपर्क मार्ग डरवाड़-सडयाल बस्ती 66 लाख रुपये और 66 लाख रुपये की लागत से गांव धलौट के लिए बनने वाला संपर्क मार्ग शामिल है।
मुख्यमंत्री ने 145.73 करोड़ रुपये की सकरैण, मलहोड, थोटू, डोल और समौड़ खड्ड की बाढ़ नियंत्रण योजना, धर्मपुर खंड की विभिन्न पंचायतों के छूटे इलाकों के लिए 31.45 करोड़ रुपये की उठाऊ सिंचाई योजना, संधोल क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों की 11.56 करोड़ रुपये की उठाऊ सिंचाई योजना, ग्राम पंचायत टीहरा, कोट, ग्रयोह, चोलथरा, सधोट, सजयाओपिपलू और डरवाड़ के लिए 96.64 करोड़ रुपये की उठाऊ सिंचाई योजना, बसंतपुुर, पपलोग, रखोह, बकारटा, बरछवाड़, दारपा, परसदा, हवाणी, जंझैल और रोपड़ी के लिए 92.03 करोड़ रुपये की उठाऊ सिंचाई योजना, 79 लाख रुपये की भड्डू-चसवाल-छतरयाणा उठाऊ सिंचाई योजना, नई राहें-नई मंजिलें योजना के तहत ऐतिहासिक किले कमलाह के जीर्णोद्धार के लिए 70 करोड़ रुपये की योजना, इसी योजना के तहत धर्मपुर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों के लिए 31 लाख रुपये की योजना, सिद्धपुर में 2.48 करोड़ रुपये की मशरूम कंपोस्ट इकाई और सरकाघाट एवं धर्मपुर में हिमाचल पथ परिवहन निगम की वर्कशॉप्स की आधारशिला भी रखी।

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि विगत लगभग पांच वर्षों के दौरान धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे हिमाचल में अभूतपूर्व विकास हुआ है और यह केंद्र और राज्य में डबल इंजन सरकारों के कारण ही सम्भव हो पाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश का विशेष राज्य का दर्जा बहाल किया जिसे कि केंद्र की पूर्व कांग्रेस सरकार ने समाप्त कर दिया था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य को विभिन्न केन्द्रीय परियोजनाओं के लिए पर्याप्त धनराशि प्रदान की है। उन्होंने कहा कि आठ वर्ष पहले देशवासियों ने एक सामान्य व्यक्ति को प्रधानमंत्री चुना, जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि भारत महाशक्ति के रूप में उभरे, जहां भष्ट्राचार के लिए कोई स्थान नहीं है।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को न केवल देवभूमि बल्कि वीरभूमि के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि प्रदेशवासियों में भारत के सशस्त्र बलों की सेवा करने का जन्मजात जुनून है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान केंद्र सरकार ने देश की लगभग 80 करोड़ जनसंख्या को मुफ्त राशन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि देश के लोगों को 220 करोड़ से अधिक वैक्सीन की मुफ्त खुराक भी प्रदान की गई। उन्होंने टीकाकरण अभियान और जल जीवन मिशन के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सशक्त नेतृत्व में राज्य सरकार की सराहना की। उन्हांेने भारत को मजबूत और जीवन्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पांच संकल्प लेने के आह्वान का विस्तृत रूप से विवरण दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की विशेष कृपा से राज्य के लिए बल्क ड्रग पार्क और चिकित्सा उपकरण पार्क स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने कहा कि धर्मपुर क्षेत्र में खेल मैदानों और स्टेडियमों के निर्माण के लिए पर्याप्त धनराशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने और राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य के लोग भाग्यशाली हैं कि आज प्रदेश का नेतृत्व एक ईमानदार, मेहनती और विनम्र पृष्ठभूमि के नेता कर रहे हैं, जो आम व्यक्ति की विकासात्मक आवश्यकताओं को भली-भान्ति समझते है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद वर्तमान राज्य सरकार का पांच वर्ष का कार्यकाल विकास के मामले में प्रदेश के इतिहास में स्वर्णिम कार्यकाल के रूप में जाना जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अब तक चार बार विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं और हर बार करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं को क्षेत्र के लोगों को समर्पित किया है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की विकासात्मक मांगों पर सदैव संवेदनशील रहने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विकास की गति निर्बाध रूप से बनाए रखने के लिए क्षेत्र के लोगों से आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को अपना पूर्ण समर्थन देने का भी आग्रह किया। उन्होंने क्षेत्र की विकासात्मक मांगों को भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।
इस अवसर पर इजराइल दूतावास की सार्वजनिक कूटनीति की प्रमुख, सुश्री शानि रैपापोर्ट इटसियोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
विधायक कर्नल इंद्र सिंह, विनोद कुमार, जवाहर ठाकुर और प्रकाश राणा, प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी रजत ठाकुर, भाजपा मंडलाध्यक्ष लेख राज, निदेशक बागवानी डॉ. आर.के. परुथी, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
.0.

Tek Raj
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

More Articles

Aprilia new bikes launched in India Aprilia RS660 vs Tuono 660

Aprilia new bikes launched in India: भारतीय बाजार में अप्रीलिया ने लॉन्च की नई...

0
Aprilia new bikes launched in India: इटली के प्रतिष्ठित वाहन निर्माता अप्रीलिया ने भारतीय बाजार में अपनी दो नवीनतम मोटरसाइकिलें, अप्रीलिया RS660 (Aprilia RS660) और अप्रीलिया ट्यूनो 660 (Aprilia Tuono 660 ) को पेश...
JNK India IPO Review 🔥 JNK India IPO Latest News, Analysis, Detail IPO 🔥 JNK India IPO

JNK India IPO Review: इस दिन खुल जाएगा JNK India का आईपीओ, डिटेल्स चेक...

0
JNK India IPO Review: देश की लीडिंग हीटिंग इक्विपमेंट कंपनी JNK India Limited भी अपना आईपीओ (JNK India IPO) ला रही है। यह आईपीओ 23 अप्रैल को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 25...
Mukesh Agnihotri Daughter Aastha Agnihotri

उप मुख्यमंत्री की बेटी Aastha Agnihotri ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

0
Lok Sabha Elections 2024: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी आस्था अग्निहोत्री (Aastha Agnihotri) ने लोकसभा या विधानसभा चुनाव में उतरने से इनकार कर दिया है। आस्था ने अपनी मां के निधन का हवाला...
EPFO New Update, EPFO Rule Change

EPFO New Update: EPFO ने कैश विड्रॉल के नियमों में किया बड़ा बदलाव, PF...

3
EPFO New Update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने PF खाताधारक के लिए कैश विड्रॉल ( EPFO Rule Change ) के नियमों में बदलाव किया है। अगर आप भी PF खाताधारक हैं तो ये...
Mandi News

Mandi News: चलते-चलते खुल गया HRTC बस का टायरों का हिस्सा

0
मंडी | Mandi News: जिला मंडी में एचआरटीसी की सेमी डिलक्स बस का चलते-चलते पिछले टायरों का पूरा हिस्सा ही खुल गया। टायरों का हिस्सा खुल जाने से बस की पूरी बॉडी जोर से सड़क...
अंतिम सांस्कृतिक संध्या में कंवर ग्रेवाल ने जमकर मचाया धमाल, दर्शकों को नचाने के साथ दिया अनुशासन का संदेश

अंतिम सांस्कृतिक संध्या में कंवर ग्रेवाल ने जमकर मचाया धमाल, दर्शकों को नचाने के...

0
धर्मपुर | जिला स्तरीय मां मनसा देवी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या स्टार कलाकार ने जमकर धमाल मचाया। सूफी गानों पर लोगों ने जमकर सीटियां बजाई। सांस्कृतिक संध्या में सूफी पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल रहे।...
RPF Recruitment 2024 Overview

RPF Recruitment 2024: RPF में कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन शुरू

3
RPF Recruitment 2024 Apply Online:  रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर (SI) के रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की है। RPF ने इस भर्ती के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन 15 अप्रैल...
Loksabha Election 2024

LOK Sabha Elections 2024: 19 अप्रैल को 102 लोकसभा सीटों के लिए होगा प्रथम...

2
LOK Sabha Elections 2024: देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा। सभी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी...
, Mohan Meakin Private Limited, Kasauli

Himachal News: ‘मोहन मीकिन’ कंपनी पर NGT ने मांगी रिपोर्ट,प्राकृतिक जल स्रोत को प्रदूषित...

0
Himachal News: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने हिमाचल प्रदेश के कसौली में स्थित शराब की एक भट्टी ( Mohan Meakin Private Limited, Kasauli case) के प्राकृतिक जल स्रोत को प्रदूषित करने संबंधी आरोपों की...
Ram Lalla Surya Tilak

Ram Lalla Surya Tilak : रामलला का सूर्य तिलक हुआ, देखिए अद्भुत वीडियो

4
Ram Lalla Surya Tilak: श्रीरामनवमी के त्योहार पर पुरे देश सहित राम मंदिर अयोध्या में भी धूम मची है। रामनवमी के इस पर आज रामलला का सूर्य तिलक ( Ram Lalla Surya Tilak...
- Advertisement -
Shikanji Recipe: गर्मी में ले शिकंजी का मजा, जाने इसे बनाने का आसान तरीका Bharwa Baingan Recipe in Hindi: स्वादिष्ट भरवा बैंगन बनाने की रेसिपी Hina Khan Celebrating Eid 2024: हिना खान ने गुपचुप रचाई शादी? Samantha Ruth Prabhu हुईं शर्टलेस, हॉट अवतार देख फैंस बोले Munhaason se Chhutakaara: गर्मियों के दिनों में नहीं निकलेंगे मुंहासे, अपनाएं ये टिप्स Eid Mubarak Mehndi Designs: आप भी ईद मुबारक मेहंदी डिजाइन को हाथों में लगा सकती हैं Jawan Movie Collection Reviews Aditya-L1 Mission : सफलता पूर्वक लॉन्च सामंथा और विजय की कुशी मूवी की समीक्षा आ गया शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर शिमला के पर्यटक स्थल खाने की न्यूट्रिशन वैल्यू बढ़ा देंगी ये ट्रिक्स हिमाचल प्रदेश की खुबसूरत जगहे हिमाचल के ठंडे स्थान भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग हिमाचल का शंगचूल महादेव मंदिर मनाली में घूमने की जगह ब्रेस्टफीडिंग से कम होता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा भारत की 10 सबसे खूबसूरत वादियां हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थल
Shikanji Recipe: गर्मी में ले शिकंजी का मजा, जाने इसे बनाने का आसान तरीका Bharwa Baingan Recipe in Hindi: स्वादिष्ट भरवा बैंगन बनाने की रेसिपी Hina Khan Celebrating Eid 2024: हिना खान ने गुपचुप रचाई शादी? Samantha Ruth Prabhu हुईं शर्टलेस, हॉट अवतार देख फैंस बोले Munhaason se Chhutakaara: गर्मियों के दिनों में नहीं निकलेंगे मुंहासे, अपनाएं ये टिप्स Eid Mubarak Mehndi Designs: आप भी ईद मुबारक मेहंदी डिजाइन को हाथों में लगा सकती हैं Jawan Movie Collection Reviews Aditya-L1 Mission : सफलता पूर्वक लॉन्च सामंथा और विजय की कुशी मूवी की समीक्षा आ गया शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर शिमला के पर्यटक स्थल खाने की न्यूट्रिशन वैल्यू बढ़ा देंगी ये ट्रिक्स हिमाचल प्रदेश की खुबसूरत जगहे हिमाचल के ठंडे स्थान भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग हिमाचल का शंगचूल महादेव मंदिर मनाली में घूमने की जगह ब्रेस्टफीडिंग से कम होता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा भारत की 10 सबसे खूबसूरत वादियां हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थल
Shikanji Recipe: गर्मी में ले शिकंजी का मजा, जाने इसे बनाने का आसान तरीका Bharwa Baingan Recipe in Hindi: स्वादिष्ट भरवा बैंगन बनाने की रेसिपी Hina Khan Celebrating Eid 2024: हिना खान ने गुपचुप रचाई शादी? Samantha Ruth Prabhu हुईं शर्टलेस, हॉट अवतार देख फैंस बोले Munhaason se Chhutakaara: गर्मियों के दिनों में नहीं निकलेंगे मुंहासे, अपनाएं ये टिप्स Eid Mubarak Mehndi Designs: आप भी ईद मुबारक मेहंदी डिजाइन को हाथों में लगा सकती हैं Jawan Movie Collection Reviews Aditya-L1 Mission : सफलता पूर्वक लॉन्च सामंथा और विजय की कुशी मूवी की समीक्षा आ गया शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर शिमला के पर्यटक स्थल खाने की न्यूट्रिशन वैल्यू बढ़ा देंगी ये ट्रिक्स हिमाचल प्रदेश की खुबसूरत जगहे हिमाचल के ठंडे स्थान भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग हिमाचल का शंगचूल महादेव मंदिर मनाली में घूमने की जगह ब्रेस्टफीडिंग से कम होता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा भारत की 10 सबसे खूबसूरत वादियां हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थल
Shikanji Recipe: गर्मी में ले शिकंजी का मजा, जाने इसे बनाने का आसान तरीका Bharwa Baingan Recipe in Hindi: स्वादिष्ट भरवा बैंगन बनाने की रेसिपी Hina Khan Celebrating Eid 2024: हिना खान ने गुपचुप रचाई शादी? Samantha Ruth Prabhu हुईं शर्टलेस, हॉट अवतार देख फैंस बोले Munhaason se Chhutakaara: गर्मियों के दिनों में नहीं निकलेंगे मुंहासे, अपनाएं ये टिप्स Eid Mubarak Mehndi Designs: आप भी ईद मुबारक मेहंदी डिजाइन को हाथों में लगा सकती हैं Jawan Movie Collection Reviews Aditya-L1 Mission : सफलता पूर्वक लॉन्च सामंथा और विजय की कुशी मूवी की समीक्षा आ गया शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर शिमला के पर्यटक स्थल खाने की न्यूट्रिशन वैल्यू बढ़ा देंगी ये ट्रिक्स हिमाचल प्रदेश की खुबसूरत जगहे हिमाचल के ठंडे स्थान भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग हिमाचल का शंगचूल महादेव मंदिर मनाली में घूमने की जगह ब्रेस्टफीडिंग से कम होता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा भारत की 10 सबसे खूबसूरत वादियां हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थल