कपिल शर्मा|ज्वालामुखी
लोक निर्माण विभाग ज्वालामुखी में अखिल भारतीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस जिला कांगड़ा की बैठक संपन्न हुई ।इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष नितेश सूद,जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार जिला सह सचिव रुचि, ब्लॉक अध्यक्ष देहरा मदन शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष इंदौरा राहुल पठानिया की उपस्थिति में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस ज्वालामुखी ब्लॉक अध्यक्ष ज्वालाजी मुनीष शर्मा द्वारा कार्यकारिणी गठित की गई नई कार्यकारिणी में ब्लॉक उपाध्यक्ष कपिल वालिया, रमेश चंद, ब्लॉक महासचिव मधुबाला, शंकर, सुदर्शन, धर्मेंद्र सिंह, चंद्रेश कुमारी, उत्तम चंद को चुना गया।
जिला अध्यक्ष नितेश सूद ब्लॉक ज्वालामुखी अध्यक्ष मुनीश शर्मा ने संयुक्त बयान में कहा की मोदी सरकार के कार्यकाल में कामगारो से संबंधित कई कल्याणकारी योजनाओं ने दम तोड़ दिया है। केंद्र की सरकार ने निजीकरण को बढ़ावा देकर सरकारी नौकरी के रास्ते बंद कर रखे है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा है जिसमें असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए ई.एस.आई की स्वास्थ्य सेवा, लघु ऋण से स्वरोजगार, सामाजिक सुरक्षा योजना की विभिन्न योजनाएं, नेशनल पेंशन स्कीम, स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के अतिरिक्त एल.आई.सी की जीवन मंगल व जीवन मधुर जैसी सुविधाओं को लेकर उन्होंने कहा की पंचायती राज के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के अतिरिक्त खेतिहर मजदूर अथवा मौसमी व्यवसाय पर आश्रित कामगारों को मनरेगा के माध्यम से 100 दिन के न्यूनतम रोजगार गारंटी सुनिश्चित करना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा।
इस बैठक में विशेष रूप से मौजूद रहे बैठक के बाद पदाधिकारियों ने ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न से मुलाकात करके अपने उद्देश्य के बारे में जानकारी दी और चेयरमैन केसीसी संजीव राणा का भी आभार व्यक्त किया।