कांगड़ा।
असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा के बुलाबे पर फिल्मी जगत की महान हस्ती व परिचित फिल्म एक्टर गोविंदा ने माता ब्रजेश्वरी मंदिर मे आकर माता के दर्शन किये, राजीव राणा ने बताया कि गोविंदा से उनका पुराना पारिवारिक संबंध है, और गोविंदा द्वारा उनके फ़िल्मी जगत मे की मेहनत से वो बहुत प्रभावित हैं, गोविंदा की किसी कार्य को लेकर मन्नत पूरी होने पर उन्हें यहाँ दर्शन के लिये बुलाया था।
राजीव राणा ने कहा कि इसके आलावा गोविन्दा ने परिवार सहित चिंतपूर्णी, ज्वालामुखी, व बगुलामुखी मे भी साथ दर्शन किये, राणा ने कहा कि हमारी टीम नितेश सूद, कुलवंत आनंद, नवयुग अवस्थी, रंजीत सिंह, निशांत, मदनलाल आदि ने इसकी व्यवस्था की।