कांगड़ा।
नगरोटा बगवां के ओबीसी भवन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक एवं कैबिनेट मंत्री रैंक RS बाली ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने 26 जनवरी को गांधी मैदान में परेड में भाग लेने वाले विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को करीब 450 ट्रैक सूट वितरित किए.
उन्होंने कहा कि नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र शिक्षा क्षेत्र में एक शिक्षा हब बन कर उभरा है. जहां इंजीनियरिंग कॉलेज, दो राजकीय डिग्री कॉलेज, फार्मेशी कॉलेज, दर्जनों वरिष्ठ माध्यमिक, मिडिल, प्राथमिक,स्कूली के अतिरिक्त दो आईटीआई के साथ अब एक और मार्डन आईटीआई का शीघ्र निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए विधानसभा के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
इसी से साथ उन्होंने कहा कि विकास पुरूष स्वर्गीय जीएस बाली द्वारा करवाए गए करोड़ो विकास कार्यों की गति को दोगुना करने के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी तथा नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में विभाग द्वारा करोड़ो रुपए खर्च किए जाएंगे.
बच्चो को संबोधित करते हुए RS बाली ने कहा कि उन्हें हमेशा अपने माता पिता एवं अपने गुरुओं की हमेशा सेवा करनी चाहिए तथा नशा व अन्य आदतें जो जीवन को कष्ट प्रदान करें. ऐसी आदतों से हमेशा दूर रहना चाहिए. इस अवसर पर रेनबो , हिमालयन, ग्रीन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या, छात्र एवं और अन्य स्कूलों के बच्चो के साथ अध्यापकों ने भाग लिया.
इस मौके वहां पर तहसीलदार कुलताज सिंह, एसडीएम कार्यालय के अधीक्षक विनीत कायस्था, विभिन्न विभागों के अधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी मान सिंह, उपाध्यक्ष प्रताप रियाड, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप धीमान, शिक्षक, स्कूली बच्चें आदि उपस्थित रहे.