अनिल शर्मा | रैहन
जिला पुलिस नूरपुर पुलिस के अंतर्गत आती रैहन पुलिस चौकी ने अकेले अगस्त माह में अलग-अलग कुल 338 मामलों में 5 लाख 42 हजार 700 रुपए के चालान किए। चौकी प्रभारी सचित कालिया व ट्रैफिक इंचार्ज दलजीत कटोच ने अपनी टीम के साथ यातायात के नियमों की अवहेलना ट्रिपल सवारी, बिना हेल्मेट सवारी, करने वाले 338 दोपहिया वाहन चालकों के 5 लाख 42 हजार 700 सौ रुपए के चालान किए।
नूरपुर जिला पुलिस ने बिगडैल वाहन चालकों पर कसा शिकंजा,वसूल किया लाखों का चालान

