– 4 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला ,
अनिल शर्मा । फतेहपुर
पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते स्थाना क्षेत्र में बीती रात 4 लोगों द्बारा एक व्यक्ति पर कातिलाना हमला करने के बाद फिल्मी स्टाईल मे अग्वाह कर अपने आका के आगें पेश कर बंधक बनाने का मामला प्रकाश मे आया है। कातिलाना हमला करने व मारपीट करने पर पुलिस थाना फतेहपुर में 4 लोगों के खिलाफ़ केस दर्ज किया गया है ।
रे ठेके के सेल्समैन पर हुआ कातिलाना हमला, बंधक बनाने के बाद उठा कर कर ले गये बदमाश

