कांगड़ा: जयसिंहपुर में HRTC बस व कार की भिड़ंत, हादसे के बाद लगा लंबा जाम

नाहन-कुमारहट्टी नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा: बैक करते समय खाई में गिरी कार, एक की मौत एक घायल
कांगड़ा: जयसिंहपुर में HRTC बस व कार की भिड़ंत, हादसे के बाद लगा लंबा जाम

कांगड़ा|
कांगड़ा स्थित जयसिंहपुर में शनिवार सुबह आशापुरी से पालमपुर जा रही एचआरटीसी बस की करोड़ी की चढ़ाई पर विपरीत दिशा से आ रही एक कार से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसके कारण दोनों वाहनों को क्षति पहुंची है। बस और कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं।

टक्कर के बाद दोनों चालक आपस में वाद-विवाद करते रहे। भारी बारिश के बावजूद रोड के दोनों साइड लगभग आधे घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। परंतु दोनों वाहन चालकों में कोई समझौता नहीं हो पाया। बाद में पंचरुखी पुलिस ने मौके पर आकर दोनों वाहन चालकों में समझौता करवाया, तब जाकर कहीं जाम खुला।

कांगड़ा: जयसिंहपुर में HRTC बस व कार की भिड़ंत, हादसे के बाद लगा लंबा जाम
कांगड़ा: जयसिंहपुर में HRTC बस व कार की भिड़ंत, हादसे के बाद लगा लंबा जाम
कांगड़ा: जयसिंहपुर में HRTC बस व कार की भिड़ंत, हादसे के बाद लगा लंबा जाम
पे नाऊ पर क्लिक करे।