Friday, March 29, 2024

सगनम और लोसर में बनेगा आईस रिंक

लाहुल स्पीति में होगी राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता
आइस हाॅकी लर्न टू प्ले कैंप समापन सोमवार को काजा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जन शिकायत निवारण, तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास और सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्री डा राम लाल मारकंडा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उनका स्वागत खतक पहनाकर पारंपरिक वाद्य यंत्रों के माध्यम से किया गया। मुख्यतिथि व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण एडीएम ज्ञान सागर ने देते हुए कहा कि इस बार के आईस हाॅकी कैंप में स्पीति की लड़कियों ने राष्ट्रीय स्तर पर मैडल हासिल किया है। इंडियन आईस हाॅकी एसोसियेशन के सहयोग से यहां पर प्रशिक्षिण देने में काफी सफलता मिल रही है। इस बार 224 बच्चों ने कैंप में हिस्सा लिया है। इसके साथ 68 बच्चें एडंवास प्रशिक्षण हासिल कर चुके है।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि जन शिकायत निवारण, तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास और सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्री डा राम लाल मारकंडा ने कहा कि आज मुझे खुशी हो रही है कि स्पीति की पहचान अब आईस हाॅकी की वजह से देश में होने लगी। यहां के बच्चें आईस हाॅकी के प्रति अपनी रूचि को बढ़ा रहे है। जिन बच्चियों ने कांस्य पदक आईस हाॅकी में राष्ट्रीय चैपियनशिप में हासिल करने पर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्यातिथि ने सगनम और लोसर में आईस हाॅकी रिंक बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही आइस हाॅकी के लिए करीब दो करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया। राष्ट्रीय कोच अमित बेलबाल इन्हें प्रशिक्षित कर रहे है।

बच्चों को स्पोस्टर्स कोटे से शिक्षा में भी मदद मिलेगी और सरकारी नौकरी में तीन प्रतिशत स्पोर्टस कोटा रखा गया। प्रदेश सरकार ने साहसिक खेलों के पहली बार नीति बनाई है ताकि हम लाहुल स्पिति में भी साहसिक खेले जिनमें स्कींग, तीरंदाजी, रिवर राफटिंग आदि के तहत खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा। लाहुल स्पीति में जल्द ही तीरंदाजी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी। पंचायत स्तर पर तीरदांजी का जीवित करने के लिए प्रशासन ने उपकरण पंचायत स्तर पर वितरित किए है। यहां पर बच्चों के लिए हाई एल्टीटयूड का स्पोर्टस हाॅस्टल बनेगा। जब मैं लाहुल स्पीति का विधायक बना तो बजट मात्र 10 करोड़ के करीब था लेकिन आज बजह 65 करोड़ पहुंच गया है। लाहुल स्पीति के विकास में बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोच अमित बेलबाल ने आईस हाॅकी एसोसियेशन का झंडा मुख्यातिथि और अन्य अतिथियों को वितरित किया। एसडीएम जीवन सिंह नेगी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

ये कार्यक्रम हुए पेश
आईस हाॅकी कैंप में प्रशिक्षित प्रतिभागियों ने केप्टन रिचन मूव, एडवांस ड्रिल ब्याॅज और गर्ल केटेगरी में पेश की गई। इसके अलावा लीजियम प्रस्तुति, स्पीति का नृत्य स्केट पहन कर पहली बार पेश किया गया। स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । हाॅकी मैच डोगरा स्काउट की टीम ए और टीम बी के बीच में संपन्न हुआ। याक नृत्य लोसर गांव के युवक मंडल ने पेश किया । जबकि क्योटो युवती मंडल ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया। लदाखी नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रही।

इन्हें दिया गया सम्मानित
राष्ट्रीय आईस हाॅकी चैंपियनशिप में कांस्य पदक लाने वाली हिमाचल टीम को इस मौके पर मुख्यातिथि की ओर से सम्मानित किया गया। इनमें तेंजिन डोलमा, नवांग छुटिक, करमा हिशे खांडो, नवांग लामों, छेरिंग डोलमा, सोनम देचेन, सोनम आंगमो, सोनम छोडन, लोबजंग छोजोम, छुईग दोरजे शामिल रहे। नेशनल आईस हाॅकी एसोसियेशन के कोच अमित बेलबाल को भी सम्मानित किया गया। इस आईस हाॅकी कैंप में मुख्य कोच के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे है। अगले पांच वर्षों तक अमित बेलबाल आईस हाॅकी की कोचिंग स्पीति के बच्चों को देंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले सभी कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साक्या स्पोर्टस कल्ब को आईस रिंक तैयार करने और कोचिंग कैंप में मदद करने के लिए पुरस्कार दिया गया। स्पीड स्केटिंग इवेंट ब्याॅज श्रेणी की 400 मीटर की रेस में पहले स्थान पर तेजिंन लाकपा, दूसरे पर तेंजिन कुश्े, तीसरे पर तेंजिन जांग्मो, 600 मीटर की रेस में तेंजिन रांगदल पहले, टाकपा इश्े दूसरे और धोनडुप तीसरे स्थान पर रहें। जबकि 300 मीटर रेस में तेंजिन खंडप, नोजफल छोडन दूसरे और तीसरे स्थान पर तेंजिन ताबजोर रहे। गर्ल श्रेणी की 600 मीटर रेस में पहले स्थान पर कुंगा यांग्चेन, दूसरे स्थान पर नंवाग छुटिक, तेंजिन छोडन तीसरे स्थान पर रही। 400 मीटर की रेस में पहले स्थान पर छेरिंग डोलमा, सोनम आंग्मो दूसरे और सोनम दिचेन तीसरे स्थान रही। जबकि 200 मीटर की रेस में छेरिंग यांग्चेन पहले, छुटिंग आगमो दूसरे और करमा तेंजिन डोलमा तीसरे स्थान पर रही। काजा में आयोजित दा- छंडः के मौके तीरदांजी प्रतियोगिता में गर्ल केटेगरी में नवांग लेगजोम पहले स्थान पर, दूसरे पर छुलडंग अंकित काजा और तीसरे स्थान पर छेरिंग लामो पर जीत हासिल करने में पुरस्कार दिया गया। जबकि ब्याॅज केटेगरी में पहले स्थानपर कुंगा जामयांग, दूसरे स्थानप जांगछुक छेरिंग, छेरिंग चोपेल ने तीसरा स्थान हासिल किया। लोक निर्माण विभाग के 22 वाॅलटियंर, जल शक्ति विभाग के 17 वाॅलटिंयर, साक्या स्पोर्टस क्लब काजा के 15 सदस्यों, मोस्ट प्रोमिसिंग प्लेयर ब्याॅज केटेगरी में तेंजिन पालसंग, सोनम दोरजे, तेंजिन लोटे को पुरस्कार दिया गया। जबकि मोस्ट प्रोमिसिंग प्लेयर गर्ल केटेगरी में थिले बांग्मो, पदमा भुटिथ, कुंगा यांगचेन , तेंजिन जूमकर को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बेस्ट वाॅलटिंयर रिंक में कुंगा नोरबू साक्या स्पोर्टस क्लब काजा और प्रवीण कुमार डोगरा स्काउट काजा का दिया गया। इसके अलावा 22 अन्य वाॅलटिंयर को सम्मनित किया गया। नेशनल डिव्लेपमेंट कैंप लगाने वाले 18 प्रतिभागियों, एंडवास कैंप में हिस्सा लेने वाले 68 प्रतिभागियों और लर्न टू प्ले कैंप के तहत हिस्सा लेने वाले 224 खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए। 90 हजार रूपये की राशि युवा सेवांए एव खेल विभाग की और से डीपीई और पीईटी को सम्मानित किया गया।
ये रहे मौजूद
एडीएम ज्ञान सागर नेगी, कर्नल प्रणव अवस्थी सीओ15 बिहार सुमदो, ले कर्नल विक्रांत गुप्ता डोगरा स्काउट, एसडीएम जीवन सिंह नेगी, बीडीओ महेंद्र प्रताप सिंह डीएसपी सुंशात शर्मा प्रवीण कुमार डिप्टी कमांडेट आईटीबीपी, एक्सइन जल शक्ति मिशन मनोज नेगी, एक्सइन लोक निर्माण विभाग ज्ञामचो, एक्सईन विद्युत आपूर्ति विभाग मनीष सोनम अंगदुगई नोनो, कैप्टन सीएन बौध,टीएसी सदस्य लोबजंग बौध, टीएसी सदस्य पालजोर बौध, बीडीसी चैयरमैन डोलकर डोलमा, वाईस चैयरमैन टाकपा, काजा प्रधान सोनम डोलमा भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और स्थानीय जनता मौजूद रही।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर ट्रेक्टर रैली का आयोजन किया

काजा प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर ट्रेक्टर रैली का आयोजन किया गया। ट्रेक्टर रैली को जन शिकायत निवारण तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डा राम लाल मारकंडा ने हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि यातायात नियमों को पालन हम सभी को अवश्य करना चाहिए। हमारी सुरक्षा हमारे हाथ में होती है। बिना सीट वेल्ट के वाहन न चलाएं। दोपहिया वाहन चालन हेलमेट अवश्य पहने । इस मौके पर एडीएम ज्ञान सागर नेगी, कर्नल प्रणव अवस्थी सीओ15 बिहार सुमदो, ले कर्नल विक्रांत गुप्ता डोगरा स्काउट, एसडीएम जीवन सिंह नेगी, बीडीओ महेंद्र प्रताप सिंह डीएसपी सुंशात शर्मा प्रवीण कुमार डिप्टी कमांडेट आईटीबीपी, एक्सइन जल शक्ति मिशन मनोज नेगी, एक्सइन लोक निर्माण विभाग ज्ञामचो, एक्सईन विद्युत आपूर्ति विभाग मनीष सोनम अंगदुगई नोनो, कैप्टन सीएन बौध,टीएसी सदस्य लोबजंग बौध, टीएसी सदस्य पालजोर बौध, बीडीसी चैयरमैन डोलकर डोलमा, वाईस चैयरमैन टाकपा, काजा प्रधान सोनम डोलमा भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और स्थानीय जनता मौजूद रही।

  • हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
  • अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Tek Raj
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडियाप्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है।

More Articles

Suryakumar Yadav congratulated Riyan Parag

Suryakumar Yadav congratulated Riyan Parag: सूर्यकुमार ने रियान पराग को धुआंधार अर्धशतक की...

0
Suryakumar Yadav congratulated Riyan Parag: भारतीय टीम के दमदार खिलाडी सूर्यकुमार यादव ने रियान पराग को धुआंधार अर्धशतक की बधाई देते हुए कहा है, मैंने कुछ सप्ताह पहले ही इस खिलाड़ी के परफॉर्मेंस को...
Riyan Parag became emotional after playing match winning innings

मैच विनिंग पारी खेलने के बाद इमोशनल हुए Riyan Parag, कैमरे के सामने खोल...

1
Riyan Parag: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL 2024 का नौवां मुकाबला जयपुर में खेला गया। इसमें संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 184 का स्कोर बनाया।...
Rajasthan Royals defeated Delhi Capitals

राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग और गेंदबाजों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 12...

2
Rajasthan Royals defeated Delhi Capitals: IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग और गेंदबाजों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया। संजू सैमसन की टीम की यह लगातार दूसरी...
Petrol Diesel Price, Petrol Diesel Price Today

Petrol Diesel Price Today: इन जगहों पर क्या सस्ता हुआ है पेट्रोल-डीजल?

1
Petrol Diesel Price Today (29 March 2024): मार्च का महीना जल्द समाप्त होने वाला है और इस महीने की समाप्ति से पहले लोगों को कई राज्यों की सरकार ने ईंधन की कीमत में राहत...
CUET-UG 2024

CUET-UG 2024 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढाई गई

0
CUET-UG 2024 Application Last Date: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा CUET UG 2024 के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी गई है। इस खबर की घोषणा यूजीसी के अध्यक्ष जगदेश कुमार ने अपने आधिकारिक...
New MGNREGA Rates

New MGNREGA Rates: मनरेगा मजदूरों के लिए खुशखबरी, जानें किस राज्य में कितनी हुई...

2
New MGNREGA Rates: केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना के मजदूरों के लिए एक अहम फैसला किया है। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इन मजदूरों की दिहाड़ी में 3 से 10 फीसदी तक...
India America Relations:

India America Relations: अरविंद केजरीवाल के बाद कांग्रेस के फ्रीज खातों पर अमेरिका की...

3
India America Relations: अमेरिका ने पहले तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के बाद टिप्पणी की थी। इसे लेकर भारत ने विरोध भी जताया था। लेकिन, मानने की जगह अब...
Mahakaleshwar Mandir Fire Incident:

Mahakaleshwar Mandir Fire Incident: उज्जैन के महाकाल मंदिर में होली के दिन बड़ा हादसा,...

1
प्रजासत्ता नेशनल डेस्क | Mahakaleshwar Mandir Fire Incident: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में होली के दिन सुबह- सुबह बड़ा हादसा हुआ है। भस्म आरती के दौरान गुलाल उड़ाए जाने के...
Land Sliding in Medi Una

Land Sliding in Medi Una : ऊना से बड़ी ख़बर..! श्रद्धालुओं पर लैंडस्लाइड...

0
ऊना | Land Sliding in Medi Una : ऊना जिला के उपमंडल अम्ब के मेडी में चल रहे होला मोहल्ला में सोमवार को होली पर्व के दिन एक बड़ा हादसा पेश आया है। जानकारी के...
पूर्व CM शांता कुमार Himachal News

Himachal News: शांता कुमार ने भाजपा को दिखाया आईना, सिर्फ कुर्सी की राजनीति करने...

0
पालमपुर | Himachal News: भाजपा के दिग्गज नेता और हिमाचल प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे शांता कुमार ने अपनी ही पार्टी भाजपा को आईना दिखाते हुए कहा है कि उनकी पार्टी भी आज कुर्सी...
- Advertisement -

Popular Articles