कुल्लू।
लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज आपदा प्रभावित मनीकरण और सैंज घाटी का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से हुई भारी क्षति दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन सरकार इस स्थिति से लोगों को बाहर निकालने, राहत और पुनर्वास के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की आपदा की स्थिति को मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के समक्ष रखा जाएगा ताकि आपदा से राहत के लिए लोगों को मदद मिल सके।
उन्होंने कहा कि वह आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने स्वयं क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं ताकि अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए जा सकें। उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि किसानों और बागवानों की कई फसलें तैयार हैं इसके लिए सड़क बहाली उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
मंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों को लोगों को राहत और पुनर्वास के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सैंज तक सड़क को बहाल किया गया है लेकिन अभी भी कई स्थानों पर खतरा बरकरार है। इसके चलते लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को समस्या को जल्द दूर करने को कहा गया है। उन्होंने स्थानीय लोगों, कारोबारियों, किसानों-बागवानों को हुए नुकसान पर दुख जताया।