कुल्लू|
थाना बंजार के अंतर्गत तीर्थन नदी में एक पर्यटक महिला गिर गई और पानी के तेज बहाव में बह गई।
महिला कर्नाटक की रहने वाली है। रेस्क्यू दल नदी में महिला को खोजने का अभियान चला रही है।
जानकारी के अनुसार ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार के हिप्पो वाटरफॉल में घूमने गई पर्यटक महिला का पांव फिसलने से वह तीर्थन नदी में बह गई। पति की आंखों के सामने पत्नी बहती चली गई। कुछ दूरी के बाद महिला का कोई पता नहीं चल पाया।
महिला की पहचान 49 वर्षीय किरण पातमा पत्नी दीपक पातमा निवासी 86ए शोभा मेलकाइट जक्कुर प्लांटेशन रोड बंगलौर के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और वन विभाग की टीमों के साथ पर्यटक महिला की तलाश में जुट गए हैं। लेकिन अभी तक पर्यटक महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है। बता दें कि गर्मी बढ़ने से और बर्फ पिघलने से इन दिनों पानी का बहाव तेज है और जल स्तर भी काफी बढ़ा हुआ है। इस कारण तीर्थन नदी में पर्यटक महिला को तलाश करने में दिक्कत पेश आ रही है। हादसा दोपहर करीब एक बजे पेश आया।
कुल्लू की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने कहा कि कुल्लू के बंजार की तीर्थन घाटी में पर्यटक महिला पानी में बह गई है, जिसकी तलाश करने में जवान जुटे हैं। लेकिन अभी तक महिला पर्यटक का कोई सुराग नहीं लग पाया है।