विजय शर्मा। सुंदरनगर
जेएनजीईसी सुंदरनगर के दो छात्रों का भारतीय सेना और वायु सेना के लिए चयन हुआ है। राहुल शर्मा को एसएससी टेक्निकल 61 एंट्री के लिए 18 एसएसबी इलाहाबाद द्वारा अनुशंसित किया गया है, जबकि हर्षिता को अखिल भारतीय रैंक 10 के साथ एएफसीएटी एंट्री के माध्यम से फ्लाइंग शाखा के लिए चुना गया है।
दोनों छात्र 2एचपी बीएन एनसीसी मंडी के तहत पूर्व एनसीसी कैडेट हैं। निदेशक सह प्राचार्य प्रो. एसपी गुलेरिया और एनसीसी अधिकारी अंकुश शर्मा ने छात्रों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी।
इन दोनों छात्रों का चयन जेएनजीईसी और एनसीसी के लिए गौरव का क्षण है। यह संस्थान में प्रदान की जाने वाली शिक्षा और प्रशिक्षण की गुणवत्ता का प्रमाण है। यह विद्यार्थियों की लगन और मेहनत का भी परिचायक है।