विजय शर्मा|सुंदरनगर
जिला मंडी स्नातकोत्तर डी.पी.ई. संघ की बैठक सुंदरनगर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता स्नातकोत्तर डी.पी.ई. संघ के प्रधान संदीप धीमान ने की। इस मौके पर उन्हाेंने कहा कि स्नातकोत्तर डी.पी.ई. संघ उच्च शिखा विभाग से खफा है क्योंकि उच्च न्यायालय से स्नातकोत्तर डी.पी.ई. के पक्ष में फैसला आने के बावजूद उन्हें प्रवक्ता का पदनाम नहीं दिया जा रहा है और आर. एंड पी. रुल्स नहीं बनाए जा रहे हैं।
जबकि इसके लिए सिर्फ दो महीने का समय उच्च न्यायालय ने दिया था और अब तो करीब 9 महीने बीत चुके हैं। उन्होंने बताया कत राज्य स्नातकोत्तर डी.पी.ई. संघ व सदस्य पहले ही 26 जून को शिक्षा मंत्री राेहित ठाकुर से मुलाकात कर चुका है और उन्होंने इस विषय के बारे में अवगत करवा चुका है।
इस पर संघ को शिक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया था कि संंघ की मांग शीघ्र ही पूरी होगी परंतु शिक्षा निदेशालय की ओर से अभी तक कोई कार्यवाही इस मामले पर नहीं हुई है। संघ मांग करता है कि शीघ्र ही उच्च न्यायालय का निर्णय स्नातकोत्तर डी.पी.ई. को प्रवक्ता का पदनाम दिया जाए और इसके तहत नए आर.एंड पी. रूल्स बनाएं जाए। बैठक में मुख्य सलाहकार मान सिंह ठाकुर, उपप्रधान सुनील, कोषाध्यक्ष विपिन कटवाल व संघ के सदस्य उपस्थित रहे।