प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अगले साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर होगी। साथ ही करीब दस दिनों तक इसे लेकर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम कैसे होगा और इसकी क्या खासियत होगी, मीडिया रिपोर्ट्स क मुताबिक नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया जाएगा।
नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में दुनिया भर के साधु संतों को प्रमुखता दी जाएगी। इस भव्य कार्यक्रम को गांवों और शहरों के साथ ही विदेशों में भी प्रसारित करने की कोशिश होगी। राम मंदिर के मॉडल से समझाते हुए मिश्रा ने कहा कि मंदिर के भूतल पर राम कथा प्रदर्शित की जाएगी। प्रमुख मंदिर तीन एकड़ क्षेत्रफल का रहेगा और मंदिर का परकोटा करीब नौ एकड़ का होगा।