प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
टेरर फंडिंग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA)ने जम्मू-कश्मीर में बड़ी कार्रवाई की है। जम्मू-कश्मीर के 4 जिलों की 7 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह 6 बजे एक साथ सभी जगहों पर छापेमारी शुरू की गई। बताया जा रहा है कि एनआईए शोपियां, कुलगाम, बांदीपुरा और पुलवामा में छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार मामला साल 2022 में दर्ज टेरर फंडिंग केस से जुड़ा है। ये छापेमारी पाकिस्तानी टेरर मॉड्यूल से जुड़े ओवर ग्राउंड वर्कर्स के ठिकानों पर की जा रही है। इससे पहले भी इस मामले में NIA ने जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग शहरों में तलाशी ली थी। इससे पहले एनआईए ने जम्मू कश्मीर की 51 लोकेशंस पर छापेमारी की थी।