श्रद्धालुओं के लिए खोले गए बद्रीनाथ धाम के कपाट

श्रद्धालुओं के लिए खोले गए बद्रीनाथ धाम के कपाट
श्रद्धालुओं के लिए खोले गए बद्रीनाथ धाम के कपाट

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
केदारनाथ धाम के बाद अब श्रद्धालुओं के लिए बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खोल दिए गए हैं। बद्रीनाथ में भी पिछले कुछ दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है। इस बीच बद्रीनाथ धाम को खोला गया है। बता दें कि 22 अप्रैल से ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरूआत हो चुकी है। इस खास मौके पर हर साल की तरह ही प्रधानमंत्री के नाम से पूजा और आरती की गई। इस मौके पर बद्रीनाथ मंदिर को 15 टन से अधिक गेंदे के फूलों से सुसज्जित किया गया है।


मंदिर के कपाट खुलने से पहले से ही बद्रीनाथ धाम में तेज बर्फबारी हो रही थी। कपाट खुलने के साथ ही भक्तों ने जय बद्री विशाल के नारे लगाना शुरू कर दिए। सेना के बैंड द्वारा भी इस मौके पर धार्मिक गीतों की धुनें बजाई गईं। धाम खुलने के साथ ही आदिगुरु शंकराचार्य की गद्दी को नृसिंह मंदिर से पांडुकेश्वर रवाना किया गया।

बर्फबारी के बीच मौसम विभाग ने केदारनाथ की यात्रा के दौरान ही चेतावनी जारी कर दी थी। इसके साथ ही, जिला प्रशासन द्वारा भी लोगों को हिमस्खलन और बर्फबारी से बचने के लिए चेताया गया है।
भक्त बड़ी संख्या में बाबा बद्री के दर्शन के लिए पहुंचे। बद्री विशाल के कपाट खुलते हुए देखने के लिए लोगों में उल्लास और उत्साह का माहौल था। बद्रीनाथ धाम में इस समय कड़ाके की ठंड है। शीतकाल के लिए हर साल विजयादशमी पर बद्रीनाथ के कपाट बंद कर दिए जाते हैं।

श्रद्धालुओं के लिए खोले गए बद्रीनाथ धाम के कपाट
श्रद्धालुओं के लिए खोले गए बद्रीनाथ धाम के कपाट
पे नाऊ पर क्लिक करे।