Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जगदीश पुंडीर संयोजक और अनिता रानी बनी नाहन खंड की सह संयोजक

नाहन।
दलित शोषण मुक्ति मंच खंड नाहन का दूसरा सम्म्मेलन आज नाहन मे सम्पन्न हुआ । सम्मेलन मे लगभग 2 दर्जन लोगों ने और अन्य तीन संगठनों के लोगों ने भाग लिया सम्मेलन मे दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार ने विशेष रूप से भाग लिया । सम्मेलन मे अलग अलग संगठनों से आये लोगों ने दलित मुद्दों पर अपनी राय रखी । सम्मेलन का उद्घाटन दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार ने किया ।

आशीष कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा की आज पूरे आये दिन दलित वर्ग पर अत्यचार बढ़ रहे है आशीष कुमार ने कहा की दलित शोषण मुक्ति मंच कोई जातिगत मंच नहीं हैं बल्कि इस मंच का उदेश्य जातियों के आधार पर बंटे सभी लोगों को एक मंच पर लाने का है ताकि लोगों को जातिवादी चेतना से बहार निकाला जा सके और वँचित वर्ग को एक मंच पर ला कर शोषण करने वाली विचारधारे से एक साथ मिल कर मुकाबला किया जा सके ।
सम्मेलन मे जिला कमेटी सदस्य सतपाल मान ने भी सम्मेलन को सम्बोधित किया। सम्मेलन को दलित शोषण मुक्ति मंच के सलाहकर समिति के जिला के संयोजक दीपक चौहान ने अनुसूचित जाति वर्ग को मिलने वाली योजनाओ पर बात रखते हुए कहा की आज सरकारी योजनाओं का लाभ भी दलित वर्ग को नहीं मिल पा रहा है । सरकारी क्षेत्र के अंदर नौकरियाँ खत्म हो गई है जिससे आरक्षण अब मात्र नाम मात्र का रह गया है । समेलन मे आये सभी ने भी चिंता व्यक्त की सरकार नौकरियों ठेके पर दे रही है जिससे अनुसूचित जाति वर्ग जे हितों का हनन हो रहा है ।आज भी इतने सालों बाद 85 वे संविधान संशोधन को लागु नहीं किया जा रहा है ।

इसे भी पढ़ें:  Sirmour News: सिरमौर की होनहार बालिकाओं ने राज्य हैंडबॉल में जगह पक्की की, बिलासपुर में दिखाएंगी दम

सम्मेलन में छात्र वर्ग को मिलने वाली स्कालरशिप भी समय पर नहीं मिलती जिसका प्रभाव अनुसूचित जाति वर्ग पर पड़ रहा है । सम्मेलन मे कांशीवाला मे बने अम्बेडकर भवन् के हालत पर भी चर्चा की गई जिला संयोजक आशीष कुमार ने कहा की आज नाहन ने अम्बेडकर भवन के नाम पर भवन तो बना दिया है परन्तु उसके चारो तरफ न कोई बॉउंड्री वाल है और नही वंहा अन्य सुविधाएं है ,इसलिए सम्मेलन ये भी माँग करता है की भवन का अच्छे से रख रखाव हो और समाजिक कार्यों और बैठको के लिय कम कीमत पर ये भवन उपलब्ध करवाया जाये ताकि बैठको के लिए समाजिक संगठनों को अतरिक्त खर्च ना वहन करना पड़े।

इसे भी पढ़ें:  नाहन -कुमारहट्टी-शिमला NH पर पलटा सेब से भरा ट्रक

सम्मलेन ने चर्चा के बाद 19 सदस्यों की कमेटी का गठन किया , जिसमे जगदीश पुंडीर को नाहन खंड का संयोजक और अनिता को सह संयोजक चुना गया इसके इलावा राम सिंह, आकाश, अमित, सतपाल,यशपाला, बलबीर सिंह, दीन दयाल,सरोज भारती, प्रवीण सोढा , मुकेश , बिदुराज , सुखदेव , राहुल, विनोद ,आदि को कमेटी मे चुना गया।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment