नाहन।
दलित शोषण मुक्ति मंच जिला सिरमौर कमेटी के जिला संयोजक आशीष कुमार और जिला कमेटी सदस्य सतपाल मान ने जारी एक प्रेस ब्यान मे आज सहारनपुर के देवबन्ध मे भीम आर्मी चीफ चन्दर शेखर पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है । आशीष कुमार ने कहा की देश के अंदर दलित् वर्ग और उनके नेताओं पर दिन प्रतिदिन हमले हो रहे ।
आशीष कुमार और सतपाल मान ने कहा की आज देश के अंदर आरएसएस विचारधारा वाली ताकते इस देश के संविधान को मानने वाली ताकतों से बौखला गई है । देश के अंदर आज दलित अल्पसंख्यक् वर्ग का शोषण निरंतर बढ़ रहा है । खासकर उतर प्रदेश इसका केंदर बना है । आशीष कुमार ने कहा की पहले भी इस तरह के हमले चन्दरशेखर आजाद पर होते रहे है , इसको देखते हुए प्रशासन को उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी लेनी चाहिए ।
आशीष कुमार ने कहा की आज शोषित वर्ग के पक्ष मे आवाजा उठाने वालों का यही हश्र किया जा रहा है , इन सब घटनाओं को देखते हुए लगता है की आज देश मे कानून व्यवस्था का राज धीरे धीरे खत्म होता जा रहा है । दलित शोषण मुक्ति मंच माँग करता है दोषियों को पकड़ कर उन पर कड़ी कार्रवाई अमल मे लाई जाए।