Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

नवरात्रि मेले में नियमों का उल्लंघन किया तो होगी कार्रवाई :- एसपी

नवरात्रि मेले में नियमों का उल्लंघन किया तो होगी कार्रवाई

प्रजासत्ता|
माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में अश्विन नवरात्र मेला कल से शुरू हो रहा है| यह मेला 31 अक्टूबर तक चलेगा| कोविड-19 के चलते करीब 6 महीने बाद मंदिरों को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोला गया है| मेले के दौरान कोविड-19 सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने इंतजाम किए हैं| वहीं पुलिस विभाग भी इसे लेकर मुस्तैद नजर आ रहा है|

जिला पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बकायदा नियमों की एक लिस्ट जारी की है| उन्होंने चेताया है कि यदि नियमों का उल्लंघन किया गया तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी|
पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के अनुसार श्रद्धालुओं को सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन करना होगा पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी आदेशानुसार प्रत्येक श्रद्धालु को मेले के दौरान मास्क पहन कर रखना होगा

इसे भी पढ़ें:  एशिया पेसिफिक एक्सीलेंस अवार्ड 2022 से सम्मानित हुए अनुराग गुप्ता

मंदिर में प्रसाद चढ़ाने की पाबंदी रहेगी
मेले में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर भी पूर्ण पाबंदी रहेगी और उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी वहीं लंगर लगाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा| इसके अलावा भजन कीर्तन जागरण आदि कार्यक्रमों पर भी रोक रहेगी मेले के दौरान मुंडन संस्कार पर भी रोक लगाई गई है|

मंदिर परिसर में हवन पूजा करने पर भी पूरी तरह पाबंदी रहेगी इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग रखनी होगी तथा 10 वर्ष से छोटे बच्चों व 65 वर्ष से अधिक बुजुर्गो और गर्भवती महिलाओं को मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा| श्रद्धालु को आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करना होगा बुखार खांसी जुखाम के लक्षण वालों को मंदिर में आने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा|

इसे भी पढ़ें:  पांवटा साहिब: खनन विभाग के इंस्पेक्टर को अगवा करने वाले तीन आरोपी उत्तराखंड से गिरफ्तार

उधर जिला प्रशासन की ओर से भी नवरात्र मेला प्रबंधन को लेकर बैठक की जा चुकी है| जिसमें मेला क्षेत्र चार क्षेत्रों में विभाजित किया गया है| इस क्षेत्र में पुलिस अधिकारी नियुक्त रहेंगे परिसर में श्रद्धालुओं के तापमान जांच व सैनैटाइजर की उचित व्यवस्था की जाएगी और जांच के पश्चात परिसर में प्रवेश दिया जाएगा| इसके अतिरिक्त परिसर को हर एक घंटे के पश्चात सैनेटाइज किया जाएगा|

जिला पुलिस अधीक्षक अजय शर्मा ने बताया कि मेला 17 अक्टूबर से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक रहेगा| पुलिस विभाग की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर तैयारियां कर ली गई है| उन्होंने बताया कि मंदिर में सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करना होगा| उन्होंने कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी श्रद्धालुओ से पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की है|

इसे भी पढ़ें:  Sirmour Crime News: जमीनी विवाद को लेकर पांवटा साहिब में दो पक्षों में झड़प, क्रॉस एफआईआर दर्ज, वीडियो वायरल..!
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment