Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

संजीव राणा होगे सिरमैार श्रमजीवी पत्रकार संघ के कानूनी सलाहकार

संजीव राणा होगे सिरमैार श्रमजीवी पत्रकार संघ के कानूनी सलाहकार

प्रजासत्ता|
वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव राणा सिरमौर श्रमजीवी पत्रकार संघ के कानूनी सलाहकार बन गये है। बीते रोज एक साधारण से आयोजन के दौरान उन्हें ससम्मान संघ में न्यौता दिया गया था ।न्योते को स्वीकार करते हुए उन्होने अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हुए पत्रकारो को बताया कि वे जीवन की कई जिम्मेवारियो को पूरा करने के बाद सामाजिक क्षेत्र में समाजसेवा के साथ साथ अपना बाकी का जीवन व्यतीत करना चाहते है हालांकि चण्डीगढ हरियाणा व हिमाचल में अपनी प्रेक्टिस जारी रखेगे किन्तु पत्रकारो पर होने वाले फर्जी मुकदमो की पैरवी भी नि:शुल्क करेगे। ताकि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की मान मर्यादा बनी रही और पत्रकारो को न्याय मिल सके।

इसे भी पढ़ें:  Sirmour Flash Flood: पावंटा साहिब में भारी बारिश के बाद फ्लैश फ्लड, एक की मौत


उन्होने देखा गया है कि पत्रकार जिस निर्भीकता के साथ किसी भी मामले को उजागर करते है तो उनके पीछे मीफिया के लोग पड जाते है और पत्रकारो को विभिन्न किस्म से परेशानकिया जाता है तो कि बर्दाश्त से बाहर हो जाता है ऐसे में पत्रकार जिस निर्भीकता के साथ पत्रकार जैसे पेशे को अपनाते हुए निष्पक्षता व एक प्रकार से समाज से गन्दगी साफ करने में अपनी भूमिका निभाता है वह सराहनीय है किन्तु कही ना कही माफियाओ के कारण दवाब भी महसूस करता है।

आयोजन के दौरान ही प्रधान अनुराग गुप्ता ने उनका माल्यार्पण कर ससम्मान संघ मे स्वागत अभिनन्दर करते किया साथ ही नरेन्द्र सैनी व गुरविन्दर सिह को संघ की सदस्यता भी प्रदान की। इस अवसर पर दिनेश कन्नोजिया, ज्ञान प्रकाश,डा0 प्रखर गुप्ता, अनुराग गुप्ता, राजेश कुमार,रोबिन शर्मा, प्रेम वर्मा, नरेन्द्र सैनी गुरविन्दर सहित संघ के संरक्षक नागेन्द्र तरूण उपस्थित थे

इसे भी पढ़ें:  Sirmour News: कालाअंब में गर्म लोहे की चपेट में आए दो कामगार, एक की मौत
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment