कसौली|
लोक निर्माण विभाग ने करीब दो माह के बाद शनिवार को परमाणु-पट्टा मार्ग को छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही के लिये खोल दिया है। मार्ग के बहाल होने पर हजारों लोगों के साथ साथ लोक निर्माण विभाग ने भी राहत की सांस ली है। उक्त मार्ग को खुलवाने के लिये लोक निर्माण विभाग को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि कसौली में 9,10 जुलाई को हुई भारी बरसात के कारण के कारण रलिरुग नामक स्थान पर भारी भूस्खलन होने के कारण मार्ग पर मलबा आ गया था। हालांकि विभाग ने मार्ग अवरुद्ध होने पर जेसीबी लगा दी थी लेकिन पहाड़ी से मलबा रुकने का नाम नहीं ले रहा था व यहाँ पर विभाग के कर्मचारी ,मशीन ऑपरेटर को जान जोखिम में डाल कर कार्य करना पड़ा। सड़क के साथ मलकिती भूमि होने से लोक निर्माण विभाग को मिटी फेंकने मे मुश्किल आती रही।
कसौली के विधायक ने निभाई अहम भूमिका
मामले को सुलझाने के लिये खुद स्थानीय विधायक विनोद सुल्तानपुरी को मोर्चा संभालना पड़ा। विधायक ने लोगो से बातचीत कर मामले का निपटारा किया, व विभाग को मार्ग खोलने के लिये पोप्लेन मशीन लाने के आदेश दिए।
विधायक के आदेश के बाद दूसरे दिन बड़ी मशीने मार्ग खोलने को पहुँची ,उसके बाद मार्ग खोलने के कार्य में तेजी आई। मार्ग खोलने का कार्य चल रहा था कि पंद्रह अगस्त को भारी बरसात से एक बार फिर भारी मात्रा में भूस्खलन हो गया।
बागवानी,राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी हुए थे नाराज
बता दें कि मार्ग बंद होने के कारण परमाणु आद्योगिक एरिया मे जाने वाले लोगो को जान जोखिम में डालकर जाना पड़ रहा था। साथ ही बीमार लोगो, किसानों को बड़ी परेशानी हो रही थी। बीते 29 अगस्त को प्रदेश के बागवानी,राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी विधायक विनोद सुल्तानपुरी के साथ कसौली विधानसभा में बारिश से हुये नुकसान का जायजा लेने पहुँचे थे अपने दौरे के दौरान मार्ग के अभी तक ना खुलने से मंत्री खासे नाराज दिखे थे।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को आदेश दिए थे कि सड़क को जल्दी खोले ताकि जनता को राहत मिल सके। मंत्री के आदेशों के बाद विभाग ने दिन रात एक कर सड़क शानिवार को छोटे बड़े वाहनों की निकासी के लिये खोल दिया। सड़क के बहाल होने पर स्थानीय जनता ने कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी, कसौली विधायक विनोद सुल्तानपुरी ,लोक निर्माण का आभार व्यक्त किया है।
क्या कहते है अधिकारी
उधर इस विषय मे लोक निर्माण विभाग के कनिस्ट अभियंता आतिश ठाकुर ने बताया कि शानिवार को मार्ग छोटे बड़े वाहनों के लिए खोल दिया गया है वाहनों को गुजरते समय कोई परेशानी ना हो इसके लिये जेसीबी ,पोप्लेन मशीन को मौके पर रखा गया है
