कसौली।
कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में फोरलेन के साथ लगते हुए इलाकों में बारिश से हुए भारी नुकसान पर फोरलेन कंपनी को ज़िम्मेदार ठहराया है।
उन्होंने कहा कि फोरलेन का निर्माण तो हुआ लेकिन उस पर बारिश के पानी की सही निकाशी न होने से बरसात के कारण फोरलेन पर इक्कठा हुआ पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है जिससे भारी नुकसान हुआ हैं। उन्होंने कहा कि कई बार फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी से इस बारे में बात की गई। फोरलेन निर्माण में हुई खामियों को उनके सामने रखा गया। बावजूद इसके उन्होंने एक न मानी। जिसका नतीजा आज उनकी विधानसभा क्षेत्र में गाँव के गाँव उजड़ने की कगार पर है और कई घर जमीदोंज हो चुके है। जिससे लोगों का भारी नुकसान हुआ है।
बतादें कि नेशनल हाइवे 5 पर कसौली विधानसभा का काफी हिस्सा पड़ता है। फोरलेन निर्माण मेंखामियों के चलते नेशनल हाईवे के साथ लगती जगहों में बने भवनों को भारी नुकसान पहुंचा। कई लोगों के मकान पूरी तरह जमीदोज हो चुके हैं कईयों के मकानों में बड़ी बड़ी दरारें आ गई है। ऐसे में कईयों के भवनों को खतरा हो गया।