Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ज्वालामुखी बस स्टैंड से HRTC की बस को लेकर फरार हो गया सनकी आदमी, पुलिस ने दाडलाघाट में दबोचा

ज्वालामुखी बस स्टैंड से HRTC की बस को लेकर फरार हो गया सनकी आदमी, पुलिस ने दाडलाघाट में दबोचा

अर्की।
शिमला के साथ लगती जगह शोघी का रहने वाला एक व्यक्ति ज्वालामुखी बस स्टैंड से पथ परिवहन निगम की बस को बीती रात यहां से लेकर फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद सब इंस्पेक्टर देहरा डिपू अशोक कुमार ने इसकी शिकायत थाना ज्वालाजी में दर्ज करवाई। मामला सामने आते ही पुलिस हरकत में आई ओर गायब हुई बस खोजने को लेकर सभी पुलिस थाना में इस बाबत सूचित किया, साथ ही बस स्टैंड व अन्य जगह लगे सी सी टी वी फुटेज खंगालने शुरू किए।

हालांकि पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद चंद ही घण्टों में ज्वालामुखी बस स्टैंड से चोरी हुई बस को दाड़लाघाट से कुछ किलोमीटर दूरी पर बस सहित आरोपी को काबू किया। बताया जा रहा है कि दाड़लाघाट स्तिथ चौकी की पुलिस टीम ने बस को अपने काबू किया, साथ ही इसकी सूचना ज्वालामुखी थाने में दी। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ज्वालाजी जीत सिंह के नेतृत्व में ए एस आई बलदेव राज शर्मा व उनकी पुलिस टीम बस सहित आरोपी को अपनी हिरासत में लेने के लिए रवाना हुई।

इसे भी पढ़ें:  परवाणू उद्योग संघ द्वारा लगया गया रक्तदान शिविर ,एकत्र किया 249 यूनिट रक्त

इस मामले को लेकर आर एम देहरा कुशल कुमार ने बताया कि बस के चोरी होने की सूचना उन्हें मिली थी। सूचना मिलने के बाद इस सबन्ध में थाना ज्वालामुखी में शिकायत दर्ज करवा दी गई थी।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment