एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने पुलिस थाना धर्मपुर के तहत नया नगर में एक व्यक्ति से 960 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स शिमला की टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह के नेतृत्व में नया नगर सडक पर मौजूद थी तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि राकेश कुमार नया नगर में दर्जी का काम करता है। तथा शिव मन्दिर के आस पास लोगों को चरस बेचने का व्यापार कर रहा है।
अगर राकेश कुमार को इसी समय पकडा जाए तो उसके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद हो सकती है। सूचना के बाद जैसे ही पुलिस टीम शिव मंदिर के पास पहुंची तो राकेश कुमार धीरे धीरे पंगडंडी से नया नगर शिव मंदिर की तरफ नीचे से उपर की तरफ अपने दाहिने हाथ मे एक कैरी बैग उठाए आ रहा था, जो रेडिंग पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। गवाहों की मौजूदगी में तलाशी के दौरान राकेश कुमार के कब्जा से 960 ग्राम चरस बरामद की गई। इस सदंर्भ में पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग अधीन धारा 20 ND&PS ACT में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।