WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारी वर्षा से सोलन जिला में 141 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान

सोलन|
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि भारी वर्षा के कारण अभी तक सोलन जिला में 141 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने की संभावना है और यह आंकड़ा बढ़ रहा है। डॉ. शांडिल वर्षा से हुए नुकसान के बारे में गत देर सांय उपायुक्त कार्यालय सोलन के सभागार में अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

work with us

उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला में गत कई दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण अभी तक सड़कों एवं पुलों के क्षतिग्रस्त होने, जल शक्ति विभाग की विभिन्न पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं को हुए नुकसान, प्रदेश विद्युत बोर्ड की विद्युत लाईनें एवं विद्युत केन्द्रों तथा उप केन्द्रों के क्षतिग्रस्त होने, कृषि योग्य भूमि को नुकसान पहुंचने तथा अन्य कारणों से लगभग 141 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान की जानकारी प्राप्त हुई है। राजस्व विभाग द्वारा अन्य नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

डॉ. शांडिल ने कहा कि भारी वर्षा के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 05 शिमला-परवाणू पर भूस्खलन के कारण अनेक स्थानों पर यातायात बार-बार बाधित हो रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देश दिए गए हैं कि इस महत्वपूर्ण राजमार्ग पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही के लिए सभी एहतियाती उपाय अपनाए जाएं।

उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला में 111 मार्ग अवरूद्ध हुए हैं और 40 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि ज़िला में अवरूद्ध 78 मार्ग खोल दिए गए हैं। कहा कि ज़िला में अभी तक जल शक्ति विभाग की 113 सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं को पुनः आरम्भ कर दिया गया है। जिला में अन्य सिंचाई योजनाओं को शीघ्र आरम्भ करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि सोलन शहर की पेयजल आपूर्ति योजना को आरम्भ कर दिया गया है।

डॉ. शांडिल ने कहा कि पूरे जिला में विद्युत बोर्ड द्वारा हर सम्भव प्रयास कर विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत बोर्ड को अभी तक लगभग 6 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि जिला सोलन में अभी तक किसानो को लगभग 8.28 करोड़ रुपये का तथा बागवानों को 90 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा अन्य नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ज़िला में भारी वर्षा के कारण हुए भूस्खलन से तीन व्यक्तियों की मृत्यु भी हुई है।
डॉ. शांडिल ने कहा कि वर्षा के कारण हुई क्षति एवं आमजन को राहत पहुंचाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं दूर दराज कि इलाके में जाकर जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी स्थिति से निपटने और क्षतिग्रस्त मार्गों, पुलों तथा योजनाओं को सुचारू बनाने के लिए निरंतर कार्यरत हैं और शीघ्र ही आवश्यक आपूर्ति श्रृंखला को सुचारू कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सोलन के शामती में 25 भवन क्षतिग्रस्त होने से लगभग 70 परिवार प्रभावित हुए हैं ।
उन्होंने कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है। उन्होंने केन्द्र सरकार से इसे राष्ट्रीय आपदा के रूप में घोषित करने तथा भारी वर्षा से हुए नुकसान के लिए भरपूर सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि गांव की सड़कें किसानों की भाग्य रेखाएं हैं। उन्होंने गांव के अवरुठ्ठ मार्ग मनरेगा के तहत ठीक करवाने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। इस अवसर पर जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, नगर निगम सोलन के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, नगर निगम सोलन के मनोनीत पार्षद रजत थापा, खण्ड कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, शहरी कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष अंकुश सूद, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह, नगर निगम सोलन के आयुक्त ज़फ़र इकबाल, उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. राजन उप्पल, तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बनियाल, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश हीरा, सहायक आयुक्त डॉ. स्वाति गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Tek Raj
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest News

Kangra News: विजिलेंस टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी

Kangra News: कांगड़ा जिले से एक गंभीर भ्रष्टाचार का...

HP Special Educator Recruitment: हिमाचल में स्पेशल एजुकेटर के 245 पदों पर भर्ती

HP Special Educator Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश में लंबे...

More Articles

Solan News: सोलन पुलिस ने नशा तस्करों की 3.5 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति की जब्त.!

Solan News: सोलन पुलिस (Solan Police) ने नशा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें नशा माफियाओं की 3.5 करोड़ रुपए से...

Solan News: कसौली इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों का रेबीज पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

Solan News: केंद्रीय अनुसन्धान संस्थान (सी. आर. आई.)कसौली द्वारा रैबीज़ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की वरिष्ठ वर्ग की...

Solan News: कंडाघाट में सड़क किनारे पलटी बस, दो दर्जन यात्री घायल

Solan News: राजधानी शिमला से टनकपुर जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस के पलटने से लगभग दो दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। यह...

Solan News: केंद्र से मिली 14,000 करोड़ की सहायता, कांग्रेस पार्टी के नेता झूठ बोलने में प्रशिक्षित :- ओम आर्य

Solan News: हिमाचल प्रदेश को पिछले वित्त वर्ष में केंद्र सरकार से विभिन्न योजनाओं, आपदा प्रबंधन और केंद्रीय परियोजनाओं के लिए 14,000 करोड़ से...

लॉरेंस स्कूल, सनावर में एथलेटिक्स मीट में छात्रों और ओएस ने किया दमदार प्रदर्शन

(सोलन, 3 अक्टूबर): लॉरेंस स्कूल, सनावर में 177वें फाउंडर्स डे का उत्सव गुरुवार को दूसरे दिन में प्रवेश कर गया। इस अवसर पर एथलेटिक्स...

Solan: पुलिस के हैड कांस्टेबल अनुपम कुमार नशे के सौदागरों पर भारी, मिला बेस्ट पुलिस ऑफ़िसर का पुरस्कार.!

Solan News: सोलन पुलिस ने पिछले एक वर्ष में नशे के सौदागरों और तस्करों के खिलाफ एक प्रभावी अभियान चलाया है। नशा तस्करों को...

Bahara University Ragging Case: हॉस्टल के वार्डन के खिलाफ भी मामला दर्ज, बड़ा सवाल, क्या युनिवर्सिटी प्रबंधन पर भी होगी कार्रवाई ?

Bahara University Ragging Case: बाहरा यूनिवर्सिटी में जूनियर छात्र की रैगिंग मामले में पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त 5 आरोपी छात्रों को पहले ही...

Solan News: सोलन में प्रवासी मजदूरों का व्यापक पंजीकरण, सुरक्षा पर जोर

Solan News: जिला सोलन में प्रवासी मजदूरों और कामगारों की सुरक्षा एवं अपराध रोकथाम के लिए जिला पुलिस ने व्यापक पंजीकरण अभियान चला रखा...
Watch us on YouTube