Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सनकी आशिक की करतूत: प्रेमिका और उसके पति पर किया जानलेवा हमला, दोनों PGI रेफर

जानलेवा हमला Kangra News Shimla News

नालागढ़|
प्रेम में पागल एक सनकी आशिक ने अपनी ही प्रेमिका और उसके पति पर तेजधार हथियार से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया| बताया जा रहा है कि पहले दोनों लिव इन में साथ रहे, बाद में महिला ने किसी ओर से शादी कर ली। फिर क्या था, गुस्साए सनकी आशिक को यह नागवार गुजरा और उसने महिला को दुनिया से रुखसत करने का प्लान बना लिया प्रेमिका और उसके पति पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि महिला और आरोपित युवक का पुराना प्रेम प्रसंग था। बीते 2 माह से वह जमात में गया हुआ था। इस बीच महिला ने किसी अन्य व्यक्ति के साथ शादी कर ली और उसके साथ पिछले 3 महीनों से दत्तोवाल में किराए के मकान में रह रही थी। जैसे ही आरोपी को इस बारे में पता चला तो उससे यह बात सहन ना हुई तो उसने महिला और उसके पति को उसके ही कमरे में घुसकर तेजधार हथियार से लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया।

इसे भी पढ़ें:  चौथी सांस्कतिक संध्या में किशन, हिमांशी और अजय ने बांधा संमा, दर्शक झूमे....

आरोपीत की पहचान बाबू खान के तौर पर हुई है। वहीँ हमले में दोनों पति-पत्नी गंभीर घायल हैं और दोनों को लहूलुहान हालत में नालागढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया। लेकिन हालत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें अब डॉक्टरों ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया है।

पुलिस थाना नालागढ़ के एसएचओ श्याम लाल, डीएसपी वीरी सिंह ने मौके का जायजा लिया और आईपीसी की धारा-307 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। डीएसपी वीरी सिंह ने बताया कि आरोपी कि बाबू ने पति-पत्नी पर तेजधार से हथियार किया था, जिसमें दोनों गम्भीर घायल और और उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  राईजो तेकी गोजू रयु फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा रॉयल इंटरनेशनल स्कूल कडुआना बद्दी में ग्रेडिंग का आयोजन
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment