Tuesday, April 23, 2024

टॉस से हुआ धर्मपुर में माली की कुश्ती का फैंसला, अमित पहलवान चंडीगढ़ पुलिस रहे विजेता

प्रजासत्ता|
जिला स्तरीय तीन दिवसीय मां मनसा देवी मेले का बीते दिन रविवार को समापन हो गया है। पहली बार जिला स्तर पर आयोजित हुए इस मेले का आकर्षण पहले दिन जागरण, दुसरे दिन सांस्कृतिक संध्या और अंतिम दिन का आकर्षण मुख्य रूप से कुश्ती का दंगल रहा| जिसमें स्थानीय, हिमाचल और अन्य राज्यों से आए हुए पहलवानों ने भाग लिया| इस बार का यह दंगल इसलिए भी खास रहा क्योंकि पहली दफा मेले में 4 प्रकार की मालियों का आयोजन किया गया, जिसमे एक स्थानीय पहलवानों में जबकि एक महिला पहलवानों में तथा उच्च कोटि के पहलवानों में छोटी और बड़ी माली का आयोजन किया गया।

बता दें कि इस दंगल के दौरान माली की कुश्ती देखने का दर्शकों ने खूब आनंद लिया लेकिन लगभग 20 मिनट की कुश्ती में जब कोई पहलवान विजयी नही हुआ तो फिर 3 मिनट की कुश्ती और आयोजित की गई और पहला अंक हासिल करने वाले को विजेता घोषित करने का निर्णय मेला कमेटी की तरफ से लिया गया लेकिन कोई निर्णय नहीं निकला लगभग 25 मिनट कुश्ती के बाद कमेटी ने सिक्का उच्छाल कर इस कुश्ती का फैंसला करने का निर्णय लिया। जिसके बाद हिमाचल प्रदेश के स्वस्थ्य मंत्री ने टॉस किया और जिसमे चंडीगढ़ के पहलावान विजयी घोषित हुए।

गौरतलब है कि दंगल का अंतिम और माली का मुकाबला अमित पहलवान चंडीगढ़ पुलिस और सोनी पहलवान सुहाडा पंजाब के बीच हुई। दंगल में मौजूद लोगों ने इस कुश्ती का खूब आनंद लिया। वहीँ छोटी माली की कुश्ती माली विक्रम पहलवान ओच्छघाट सोलन व नरेंद भूरा पहलवान हरियाणा के बीच हुई जिसमे विक्रम पहलवान विजेता रहे। जबकि स्थानीय पहलवानों के लिए आयोजित माली में गोविन्द पहलवान धर्मपुर और विजय पहलवान मर्योग सोलन के बीच हुई।जिसमे गोविन्द विजेता रहे इसके अलावा पहली पहली दफा इस मेले में महिलाओं की माली का भी आयोजन किया गया जिसमे मुस्कान धर्मपुर और अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान रानी (सोलन) के बीच हुई जिसमे रानी विजेता रही।

बड़ी माली के विजेता 11 हजार व उप विजेता को 10 हजार, जबकि छोटी माली 6000 के विजेता उपविजेता पांच हजारप्प्व स्थानीय माली के विजेता को पांच हजार व उप विजेता तीन हजार व महिला पहलवानों में विजेता को छ: हजार और उपविजेता को पांच हजार रुपये की राशि मुख्यातिथि की ओर से दी गई। साथ ही चारों विजेताओं को सवर्ण बुर्ज से नवाजा गया।

इससे पहले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मन्त्री डॉ. राजीव सैजल ने समापन समारोह की अध्यक्षता की। डॉ. सैजल ने सर्वप्रथम माता मनसा देवी मन्दिर में शीश नवाया और सभी की सुख, समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने सभी को चैत्र नवरात्र की बधाई देते हुए आशा जताई कि नव जीवन और उल्लास का यह पर्व जन-जन का भविष्य मंगलकारी बनाएगा।

उन्होंने इस अवसर पर आयोजित शोभा यात्रा की अगुआई की और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। उन्होंने प्रदर्शित उत्पादों में गहरी रूचि दिखाई। आयुष मन्त्री ने माता मनसा मेला धर्मपुर का दर्जा बढ़ाकर ज़िला स्तरीय करने के लिए मुख्यमन्त्री का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि मख्यमन्त्री के कुश्ल नेतृत्व में पूरे प्रदेश के साथ कसौली विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित हो रहा है। कसौली विधानसभा क्षेत्र में दीर्घावधि तक पेयजल सुविधा सुनिश्चित बनाने के लिए 103 करोड़ रुपए की योजना का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं।


स्वास्थ्य मन्त्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा पैंशन के लिए आयु सीमा घटाकर 60 वर्ष कर दी है। इससे हमारे सभी बुजुर्ग सम्मान के साथ जीवनयापन कर सकेंगे।
डॉ. सैजल ने इस अवसर पर कहा कि मेले एवं त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं और वर्तमान समय में इनके आयोजन से भावी पीढ़ी को देश एवं प्रदेश की आस्था तथा धरोहर की जानकारी प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि हम सभी को युवाओं को अपनी सांस्कृतिक विरासत और परम्पराओं की जानकारी देनी चाहिए ताकि युवा संस्कृति और इतिहास को समझ सकें।

स्वास्थ्य मन्त्री ने कहा कि कसौली निर्वाचन क्षेत्र के प्रबुद्ध मतदाताओं के सहयोग से वह लगातार तीन चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में कसौली निर्वाचन क्षेत्र के जन-जन के सहयोग से वह जन कल्याण के कार्य को अविरल जारी रखेंगे।

डॉ. सैजल ने इससे पूर्व अखाड़े का पूजन व दंगल का शुभारंभ भी किया।
उन्होंने ज़िला स्तरीय मेला के सफल आयोजन के लिए कार्य कर रहे व्यक्तियों को सम्मानित भी किया।
डॉ. सैजल की धर्म पत्नी रेणु सैजल, प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेज़ी ठाकुर, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, भाजपा मण्डल कसौली के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, जिला सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ सोलन के अध्यक्ष सुन्दरम ठाकुर, बीडीसी धर्मपुर के उपाध्यक्ष मदन मोहन मेहता, ग्राम पंचायत धर्मपुर की प्रधान बीना गुप्ता, ग्राम पंचायत कोटला की प्रधान अनीता, ग्राम पंचायत रौड़ी की प्रधान निर्मला, ग्राम पंचायत धर्मपुर के पूर्व प्रधान अशोक गुप्ता, हिमाचल प्रदेश युवा सेवाएं एवं खेल बोर्ड के सदस्य संजय ठाकुर, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य सीता राम, माता मनसा देवी मेला समिति के अध्यक्ष एवं उपमण्डलाधिकारी कसौली डॉ. संजीव धीमान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. राजन उप्पल, भाजपा तथा भाजयुमो के अन्य पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा स्थानीय निवासी इस अवसर पर उपस्थित थे।
.0.

Tek Raj
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।
- Advertisement -
Shikanji Recipe: गर्मी में ले शिकंजी का मजा, जाने इसे बनाने का आसान तरीका Bharwa Baingan Recipe in Hindi: स्वादिष्ट भरवा बैंगन बनाने की रेसिपी Hina Khan Celebrating Eid 2024: हिना खान ने गुपचुप रचाई शादी? Samantha Ruth Prabhu हुईं शर्टलेस, हॉट अवतार देख फैंस बोले Munhaason se Chhutakaara: गर्मियों के दिनों में नहीं निकलेंगे मुंहासे, अपनाएं ये टिप्स Eid Mubarak Mehndi Designs: आप भी ईद मुबारक मेहंदी डिजाइन को हाथों में लगा सकती हैं Jawan Movie Collection Reviews Aditya-L1 Mission : सफलता पूर्वक लॉन्च सामंथा और विजय की कुशी मूवी की समीक्षा आ गया शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर शिमला के पर्यटक स्थल खाने की न्यूट्रिशन वैल्यू बढ़ा देंगी ये ट्रिक्स हिमाचल प्रदेश की खुबसूरत जगहे हिमाचल के ठंडे स्थान भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग हिमाचल का शंगचूल महादेव मंदिर मनाली में घूमने की जगह ब्रेस्टफीडिंग से कम होता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा भारत की 10 सबसे खूबसूरत वादियां हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थल
Shikanji Recipe: गर्मी में ले शिकंजी का मजा, जाने इसे बनाने का आसान तरीका Bharwa Baingan Recipe in Hindi: स्वादिष्ट भरवा बैंगन बनाने की रेसिपी Hina Khan Celebrating Eid 2024: हिना खान ने गुपचुप रचाई शादी? Samantha Ruth Prabhu हुईं शर्टलेस, हॉट अवतार देख फैंस बोले Munhaason se Chhutakaara: गर्मियों के दिनों में नहीं निकलेंगे मुंहासे, अपनाएं ये टिप्स Eid Mubarak Mehndi Designs: आप भी ईद मुबारक मेहंदी डिजाइन को हाथों में लगा सकती हैं Jawan Movie Collection Reviews Aditya-L1 Mission : सफलता पूर्वक लॉन्च सामंथा और विजय की कुशी मूवी की समीक्षा आ गया शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर शिमला के पर्यटक स्थल खाने की न्यूट्रिशन वैल्यू बढ़ा देंगी ये ट्रिक्स हिमाचल प्रदेश की खुबसूरत जगहे हिमाचल के ठंडे स्थान भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग हिमाचल का शंगचूल महादेव मंदिर मनाली में घूमने की जगह ब्रेस्टफीडिंग से कम होता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा भारत की 10 सबसे खूबसूरत वादियां हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थल
Shikanji Recipe: गर्मी में ले शिकंजी का मजा, जाने इसे बनाने का आसान तरीका Bharwa Baingan Recipe in Hindi: स्वादिष्ट भरवा बैंगन बनाने की रेसिपी Hina Khan Celebrating Eid 2024: हिना खान ने गुपचुप रचाई शादी? Samantha Ruth Prabhu हुईं शर्टलेस, हॉट अवतार देख फैंस बोले Munhaason se Chhutakaara: गर्मियों के दिनों में नहीं निकलेंगे मुंहासे, अपनाएं ये टिप्स Eid Mubarak Mehndi Designs: आप भी ईद मुबारक मेहंदी डिजाइन को हाथों में लगा सकती हैं Jawan Movie Collection Reviews Aditya-L1 Mission : सफलता पूर्वक लॉन्च सामंथा और विजय की कुशी मूवी की समीक्षा आ गया शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर शिमला के पर्यटक स्थल खाने की न्यूट्रिशन वैल्यू बढ़ा देंगी ये ट्रिक्स हिमाचल प्रदेश की खुबसूरत जगहे हिमाचल के ठंडे स्थान भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग हिमाचल का शंगचूल महादेव मंदिर मनाली में घूमने की जगह ब्रेस्टफीडिंग से कम होता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा भारत की 10 सबसे खूबसूरत वादियां हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थल
Shikanji Recipe: गर्मी में ले शिकंजी का मजा, जाने इसे बनाने का आसान तरीका Bharwa Baingan Recipe in Hindi: स्वादिष्ट भरवा बैंगन बनाने की रेसिपी Hina Khan Celebrating Eid 2024: हिना खान ने गुपचुप रचाई शादी? Samantha Ruth Prabhu हुईं शर्टलेस, हॉट अवतार देख फैंस बोले Munhaason se Chhutakaara: गर्मियों के दिनों में नहीं निकलेंगे मुंहासे, अपनाएं ये टिप्स Eid Mubarak Mehndi Designs: आप भी ईद मुबारक मेहंदी डिजाइन को हाथों में लगा सकती हैं Jawan Movie Collection Reviews Aditya-L1 Mission : सफलता पूर्वक लॉन्च सामंथा और विजय की कुशी मूवी की समीक्षा आ गया शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर शिमला के पर्यटक स्थल खाने की न्यूट्रिशन वैल्यू बढ़ा देंगी ये ट्रिक्स हिमाचल प्रदेश की खुबसूरत जगहे हिमाचल के ठंडे स्थान भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग हिमाचल का शंगचूल महादेव मंदिर मनाली में घूमने की जगह ब्रेस्टफीडिंग से कम होता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा भारत की 10 सबसे खूबसूरत वादियां हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थल