Thursday, April 25, 2024

सोलन: वार्ड नम्बर 1 से 17 के लिए अब कुल 60 उम्मीदवार चुनाव मैदान में 13 नामांकन वापिस

प्रजासत्ता|
नगर निगम सोलन के निर्वाचन के लिए नामांकन वापसी के उपरान्त वार्ड नम्बर 01 से वार्ड नम्बर 09 तक के लिए अब कुल 31 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। आज वार्ड नम्बर 01 से वार्ड नम्बर 09 के लिए कुल 04 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी उम्मीदवारों को निर्वाचन के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय यादव ने दी।

अजय यादव ने कहा कि वार्ड नम्बर-01 देहूंघाट से कुल 04 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमंे भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, निवासी ठाकुर निवास देहूंघाट सोलन, भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल), मनीष कुमार, निवासी उदय विहार, सपरून सोलन आजाद उम्मीदवार ( चुनाव चिन्ह उगता हुआ सूरज), रोमिन्द्र सिंह, निवासी गंगा निवास, समीप एससीईआरटी, रबौण सोलन आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू) तथा विक्रम सिंह, निवासी गीता भवन, विजय विहार काॅलोनी देहूंघाट सोलन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ) के उम्मीदवार हैं।

उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर-02 रेलवे स्टेशन से कुल 05 उम्मीदवार चुनाव मैदान मंे हैं। इनमें पूजा, निवासी समीप आईटीआई सोलन आजाद उम्मीदवार (चुनाव चिन्ह उगता हुआ सूरज), मंजू कुमारी, निवासी बंसल निवास समीप सुंदर सिनेमा सोलन आजाद उम्मीदवार (चुनाव चिन्ह कार), शम्मी साहनी, निवासी समीप आईटीआई, सुखसागर, सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ), स्वतन्त्रता कुमारी सैनी, निवासी ब्लाॅक एफ/1, फ्लैट ए/8, सुगन्धा अपार्टमंेट, सपरून, सोलन आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू) तथा सुषमा शर्मा, निवासी रामबारी कोठी, समीप आईटीआई सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल) की उम्मीदवार हैं।

अजय यादव ने कहा कि वार्ड नम्बर-03 कथेड़ से 03 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें निर्मल शर्मा, निवासी शर्मा निवास, न्यू कथेड़ सोलन आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू), पार्वती तनवर, निवासी पीएनबी बैंक कथेड़, बाईपास सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ) तथा रजनी, निवासी मकान नम्बर-100, समीप कृष्णा मंदिर माल रोड सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल) की उम्मीदवार हैं।

उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर-04 चम्बाघाट सलोगड़ा से कुल 04 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें स्वाति, निवासी मोहन मिकिन लिमिटिड ब्रूरी, सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल), स्वाति कारून, निवासी जराई, ब्रूरी सोलन आजाद उम्मीदवार (चुनाव चिन्ह उगता हुआ सूरज), सोनाली, निवासी गांव बेर पानी, सोलन आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू) तथा संगीता ठाकुर, निवासी अमर बिल्डिंग चम्बाघाट सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ) की उम्मीदवार हैं।

अजय यादव ने कहा कि वार्ड नम्बर-05 लोअर बाजार से कुल 03 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें अजीत पाल सिंह निवासी समीप पीएनबी बैंक ब्रूरी, सोलन आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू), कुलभूषण, निवासी लोअर बाजार सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल) तथा ब्रिज मोहन शर्मा, निवासी लोअर बाजार सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ) के उम्मीदवार हैं।

उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर-06 जवाहर पार्क से 02 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें रेखा साहनी, निवासी साहनी काॅम्पलैक्स, सर्कुलर रोड सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल) तथा शीतल गुप्ता, निवासी कशिश टैक्नोलाॅजीज़, कीर्ति काम्प्लैक्स सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ) की उम्मीदवार हंै।

अजय यादव ने कहा कि वार्ड नम्बर-07 ठोडो ग्राउन्ड से कुल 03 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें पूजा, निवासी बड़ा धोबीघाट सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ), सुनीता देवी, निवासी आदर्श नगर, धोबीघाट सोलन आजाद उम्मीदवार (चुनाव चिन्ह उगता हुआ सूरज) तथा सोना नाहर, निवासी शीला निवास कोटलानाला सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल) की उम्मीदवार हैं।

उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर-08 शिल्ली रोड से कुल 03 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें पवन कुमार गुप्ता, निवासी हाउस नम्बर 63/3, सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल), पूनम, निवासी ग्रोवर बैंगल स्टोर, चैक बाजार सोलन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ) तथा मोहन लाल, निवासी शक्ति नगर जौणाजी सोलन आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू) के उम्मीदवार हैं।

अजय यादव ने कहा कि वार्ड नम्बर 09 मधुबन काॅलोनी से 04 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें कमल देव शर्मा, निवासी कमला लाॅज, समीप टेलीफोन एक्सचेंज सोलन, आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू), शैलेन्द्र गुप्ता, निवासी सुधा लाॅज, हास्पिटल रोड सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल), सुशील कुमार, निवासी समीप सरन लाॅज लक्कड़ बाजार सोलन आजाद उम्मीदवार (चुनाव चिन्ह उगता हुआ सूरज) तथा हतिन्द्र पंवर, निवासी दुर्गा मेडिकोज सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ) के उम्मीदवार हैं।

नगर निगम सोलन के निर्वाचन के लिए नामांकन वापसी के उपरान्त वार्ड नम्बर 10 से वार्ड नम्बर 17 तक के लिए अब कुल 29 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। आज वार्ड नम्बर 10 से वार्ड नम्बर 17 के लिए कुल 09 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी उम्मीदवारों को निर्वाचन के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने दी।

हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि वार्ड नम्बर-10 चैंरीघाटी से कुल 03 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस वार्ड से इंदु, निवासी समीप जेबीटी, सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल), ईशा पराशर, निवासी टैंक रोड, सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ) तथा रानी, निवासी कमल लाॅज समीप टेलीफोन एक्सचेंज, सोलन आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू) की उम्मीदवार हैं।

उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर-11 डिग्री काॅलेज से कुल 04 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस वार्ड से अनीश ठाकुर, निवासी समीप बीएल स्कूल शामती, सोलन आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू), अभय शर्मा, निवासी गांव डमरोग समीप बीएल स्कूल सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ), अभिषेक ठाकुर, निवासी जगत निवास, गांव पाजो सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल) तथा दिव्य, निवासी गांव पाजो, सोलन आजाद उम्मीदवार (चुनाव चिन्ह झाड़ू) के रूप में चुनाव मैदान में हैं। दिव्य को ‘चढ़ता सूरज’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि वार्ड नम्बर-12 सनी साईड से 02 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस वार्ड से उषा शर्मा, निवासी ब्रह्म निवास-2, रेडक्रास रोड सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ) तथा मंजुला, निवासी स्वास्तिक विला, सनी साईड सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल) की उम्मीदवार हैं।

उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर-13 कलीन से 03 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें नरेंद्र कुमार, निवासी मकान नम्बर-121, गांव कलीन सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ), कुमारी भावना, निवासी कलीन सोलन आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू) तथा मीरा आनंद, निवासी मकान नम्बर-140, कलीन सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल) की उम्मीदवार है।

वार्ड नम्बर-14 हाउसिंग बोर्ड से 03 उम्मीदवार चुनाव में हैं। इनमें नरेश गांधी, निवासी हाउस नम्बर 278, एचबी काॅलोनी फेज-1, सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल), राजीव कुमार, हाउस नम्बर-101 एचबी काॅलोनी सोलन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ) तथा सुशील, निवासी दर्शन काॅटेज आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू) के उम्मीदवार हैं।

उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर-15 तहसील पटरार से 03 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें आशा जम्वाल, निवासी सांईटिस्ट काॅलोनी शामती आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू), नेहा, निवासी मकान नम्बर-4, वार्ड नम्बर-15, सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल) तथा संतोष ठाकुर, निवासी सांईटिस्ट काॅलोनी, खुण्डीधार सोलन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ) की उम्मीदवार हैं।

हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि वार्ड नम्बर-16 रबौण आंजी से कुल 05 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें अनीता, निवासी गांव रबौण समीप शिव मन्दिर सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ), अनुराधा, निवासी रबौण सोलन, आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू), आशा, निवासी गांव रबौण सोलन, आजाद उम्मीदवार (चुनाव चिन्ह चढ़ता सूरज), सपना, निवासी रबौण सोलन, आजाद उम्मीदवार (चुनाव चिन्ह कार) तथा सीमा, निवासी रबौण सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल) की उम्मीदवार हैं।
उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर-17 बसाल पट्टी कथेड़ से कुल 06 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें अंकुश शर्मा, निवासी पार्वती निवास, चम्बाघाट सोलन आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू), धर्मपाल ठाकुर, निवासी गांव बेर की सेर, चम्बाघाट सोलन आजाद उम्मीदवार (चुनाव चिन्ह चढ़ता सूरज), बंसी लाल गाजटा, निवासी गाजटा निवास न्यू कथेड़ सोलन आजाद उम्मीदवार (चुनाव चिन्ह कार), राजेश कुमार, निवासी गांव बेर की सेर, सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल), विकास ठाकुर निवासी कथेड़, समीप एचआरटीसी वर्कशाॅप सोलन आजाद उम्मीदवार (चुनाव चिन्ह ताला और चाबी) तथा सरदार सिंह ठाकुर, निवासी शारदा फार्म कथेड़ सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ) के उम्मीदवार हैं।

Tek Raj
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।
- Advertisement -
Shikanji Recipe: गर्मी में ले शिकंजी का मजा, जाने इसे बनाने का आसान तरीका Bharwa Baingan Recipe in Hindi: स्वादिष्ट भरवा बैंगन बनाने की रेसिपी Hina Khan Celebrating Eid 2024: हिना खान ने गुपचुप रचाई शादी? Samantha Ruth Prabhu हुईं शर्टलेस, हॉट अवतार देख फैंस बोले Munhaason se Chhutakaara: गर्मियों के दिनों में नहीं निकलेंगे मुंहासे, अपनाएं ये टिप्स Eid Mubarak Mehndi Designs: आप भी ईद मुबारक मेहंदी डिजाइन को हाथों में लगा सकती हैं Jawan Movie Collection Reviews Aditya-L1 Mission : सफलता पूर्वक लॉन्च सामंथा और विजय की कुशी मूवी की समीक्षा आ गया शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर शिमला के पर्यटक स्थल खाने की न्यूट्रिशन वैल्यू बढ़ा देंगी ये ट्रिक्स हिमाचल प्रदेश की खुबसूरत जगहे हिमाचल के ठंडे स्थान भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग हिमाचल का शंगचूल महादेव मंदिर मनाली में घूमने की जगह ब्रेस्टफीडिंग से कम होता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा भारत की 10 सबसे खूबसूरत वादियां हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थल
Shikanji Recipe: गर्मी में ले शिकंजी का मजा, जाने इसे बनाने का आसान तरीका Bharwa Baingan Recipe in Hindi: स्वादिष्ट भरवा बैंगन बनाने की रेसिपी Hina Khan Celebrating Eid 2024: हिना खान ने गुपचुप रचाई शादी? Samantha Ruth Prabhu हुईं शर्टलेस, हॉट अवतार देख फैंस बोले Munhaason se Chhutakaara: गर्मियों के दिनों में नहीं निकलेंगे मुंहासे, अपनाएं ये टिप्स Eid Mubarak Mehndi Designs: आप भी ईद मुबारक मेहंदी डिजाइन को हाथों में लगा सकती हैं Jawan Movie Collection Reviews Aditya-L1 Mission : सफलता पूर्वक लॉन्च सामंथा और विजय की कुशी मूवी की समीक्षा आ गया शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर शिमला के पर्यटक स्थल खाने की न्यूट्रिशन वैल्यू बढ़ा देंगी ये ट्रिक्स हिमाचल प्रदेश की खुबसूरत जगहे हिमाचल के ठंडे स्थान भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग हिमाचल का शंगचूल महादेव मंदिर मनाली में घूमने की जगह ब्रेस्टफीडिंग से कम होता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा भारत की 10 सबसे खूबसूरत वादियां हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थल
Shikanji Recipe: गर्मी में ले शिकंजी का मजा, जाने इसे बनाने का आसान तरीका Bharwa Baingan Recipe in Hindi: स्वादिष्ट भरवा बैंगन बनाने की रेसिपी Hina Khan Celebrating Eid 2024: हिना खान ने गुपचुप रचाई शादी? Samantha Ruth Prabhu हुईं शर्टलेस, हॉट अवतार देख फैंस बोले Munhaason se Chhutakaara: गर्मियों के दिनों में नहीं निकलेंगे मुंहासे, अपनाएं ये टिप्स Eid Mubarak Mehndi Designs: आप भी ईद मुबारक मेहंदी डिजाइन को हाथों में लगा सकती हैं Jawan Movie Collection Reviews Aditya-L1 Mission : सफलता पूर्वक लॉन्च सामंथा और विजय की कुशी मूवी की समीक्षा आ गया शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर शिमला के पर्यटक स्थल खाने की न्यूट्रिशन वैल्यू बढ़ा देंगी ये ट्रिक्स हिमाचल प्रदेश की खुबसूरत जगहे हिमाचल के ठंडे स्थान भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग हिमाचल का शंगचूल महादेव मंदिर मनाली में घूमने की जगह ब्रेस्टफीडिंग से कम होता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा भारत की 10 सबसे खूबसूरत वादियां हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थल
Shikanji Recipe: गर्मी में ले शिकंजी का मजा, जाने इसे बनाने का आसान तरीका Bharwa Baingan Recipe in Hindi: स्वादिष्ट भरवा बैंगन बनाने की रेसिपी Hina Khan Celebrating Eid 2024: हिना खान ने गुपचुप रचाई शादी? Samantha Ruth Prabhu हुईं शर्टलेस, हॉट अवतार देख फैंस बोले Munhaason se Chhutakaara: गर्मियों के दिनों में नहीं निकलेंगे मुंहासे, अपनाएं ये टिप्स Eid Mubarak Mehndi Designs: आप भी ईद मुबारक मेहंदी डिजाइन को हाथों में लगा सकती हैं Jawan Movie Collection Reviews Aditya-L1 Mission : सफलता पूर्वक लॉन्च सामंथा और विजय की कुशी मूवी की समीक्षा आ गया शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर शिमला के पर्यटक स्थल खाने की न्यूट्रिशन वैल्यू बढ़ा देंगी ये ट्रिक्स हिमाचल प्रदेश की खुबसूरत जगहे हिमाचल के ठंडे स्थान भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग हिमाचल का शंगचूल महादेव मंदिर मनाली में घूमने की जगह ब्रेस्टफीडिंग से कम होता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा भारत की 10 सबसे खूबसूरत वादियां हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थल