Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर के साथ कौन करेगा ओपनिंग?

[ad_1]

IPL 2023: 31 मार्च से आईपीएल शुरू होने वाला है। इससे पहले सभी टीमों ने अपनी- अपनी रणनीति तैयार कर ली है। इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेविड वॉर्नर के साथ कौन सा खिलाड़ी ओपनिंग करेगा? ये बड़ा सवाल है। दिल्ली के पास सलामी बल्लेबाज के लिए मिचेल मार्श और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के रूप में दो ऑप्शन हैं।

हाल में टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने बयान दिया था कि डेविड वॉर्नर के साथ टीम के लिए दूसरे छोर पर मिचेल मार्श शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करेंगे। अगर ऐसा हुआ तो इस बार डेविड वॉर्नर मिशेल मार्श के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं, जबकि शॉ तीसरे नंबर पर खेलेंगे। इस जीन में भारतीय टीम के लिए करीब 2 साल पहले अपना आखिरी मैच खेलने वाले पृथ्वी के पास खुद को साबित करने का बड़ा मौका है।

इसे भी पढ़ें:  ‘हमारी पलटन ने बहुत कुछ’…मुंबई इंडियंस के साथ 12 साल पूरे करने पर रोहित शर्मा ने कही ये बड़ी बात

इधर आईपीएल में दिल्ली के साथ पूर्व बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली टीम के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हैं। उन्होंने युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को लेकर बड़ा बयान दिया है।

जब उनसे पृथ्वी शॉ को लेकर उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ये खिलाड़ी टीम इंडिया में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। जिस पर सलेक्टर और कप्तान की नजर जरूर होगी।

टीम इंडिया में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं शॉ

सौरभ गांगुली ने अपने बयान में कहा कि ‘मेरे हिसाब से पृथ्वी शॉ भारत की तरफ से खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्हें मौका मिलेगा या नहीं ये स्लॉट के ऊपर डिपेंड करता है। मुझे पूरा यकीन है कि रोहित शर्मा और सेलेक्टर्स की निगाहें उनके ऊपर होंगी, वो एक बेहतरीन प्लेयर हैं और अब तैयार हैं।’

इसे भी पढ़ें:  Shaakuntalam Release Date: इस दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने उतरेगी ‘शाकुंतलम’, 3डी में रिलीज होगी फिल्म

2021 में पृथ्वी ने शॉ ने मचाया था धमाल

पृथ्वी शॉ ने पिछले कुछ सीजन से दिल्ली कैपिटल्स के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 2021 में उनके बल्ले ने तबाही मचाई थी। उस सीजन में पृथ्वी शॉ ने 15 मैचों में 31.93 की औसत से 479 रन बनाए थे। इस साल टीम के कप्तान ऋषभ पंत टीम में नहीं हैं, ऐसे में सारा दारोमदार पृथ्वी शॉ के ऊपर रहने वाला है।

जुलाई 2021 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच

आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच जुलाई, 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। हालांकि इस साल के शुरुआत में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया था लेकिन प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली।

इसे भी पढ़ें:  जेसन रॉय ने शतक लगा मचाया हाहाकार, 230 की स्ट्राइक रेट से की तोड़ फोड़ बैटिंग, देखें VIDEO

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का क्रिकेट करियर

पृथ्वी शॉ टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। हालांकि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। वह 5 टेस्ट में 42.38 की औसत से 339 रन बना चुके हैं। उनका हाई स्को 134 है। वहीं छह वनडे में वह 189 रन बना चुके हैं। एकमात्र टी20 मुकाबले में शॉ ने शून्य बनाया है, जबकि आईपीएल के 63 मैच में वह 1588 रन बना चुके हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम

डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्किया, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान , अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, फिल सॉल्ट, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, राइली रुसो।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment