Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘श्रेयस अय्यर जैसी बल्लेबाजी…’, करारी हार के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

[ad_1]

नई दिल्ली: इंदौर में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने चौके-छक्के जड़कर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है तो वहीं टीम इंडिया अगले मैच में जीत दर्ज कर फाइनल के लिए रास्ता बनाना चाहेगी। इस करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर बड़ा बयान दिया। रोहित का कहना था कि ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों के खिलाफ भारत के बल्लेबाज बहादुर नहीं दिखे।

इसे भी पढ़ें:  किस फिल्म ने जीते सबसे ज्यादा पुरस्कार? जानें

आपको बहादुर बनना पड़ता है

रोहित ने मैच के बाद कहा- “जब आप चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेल रहे होते हैं, तो आपको ईमानदारी से बहादुर बनना पड़ता है।” “मुझे लगता है कि हमने उनके गेंदबाजों को एक विशेष स्थान पर गेंदबाजी करने की अनुमति दी। नाथन लायन शानदार थे। वह हमें चुनौती देते रहे, सही लेंथ पर हिट करते रहे। जब गेंदबाज ऐसा कर रहा है, तो आपको अपनी योजनाओं के साथ बाहर आना होगा और अलग-अलग चीजों की कोशिश करनी होगी। थोड़ा बहादुर भी बनें, जो मुझे लगता है कि हम नहीं थे।”

श्रेयस अय्यर जैसी पारी की जरूरत

रोहित ने कहा कि दूसरी पारी में 27 गेंदों में 26 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने भारत के बाकी बल्लेबाजों को दिखा दिया था कि परिस्थितियों में कैसे बल्लेबाजी की जाती है। रोहित ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “जब आप इस तरह की पिचों पर खेल रहे होते हैं तो आपको श्रेयस अय्यर जैसी पारी की जरूरत होती है।” ‘किसी को आगे बढ़ना होता है, किसी को गेंदबाजों को नीचे गिराना होता है। ऐसा हमेशा नहीं हो सकता है कि बल्लेबाज 100 रन, 90 रन, 80 रन बनाएंगे, आपको इस तरह का कैमियो खेलना होगा।’ “यदि शीर्ष बल्लेबाजों में से एक बड़ा स्कोर प्राप्त कर सकता है, तो यह टीम के लिए एक प्लस पॉइंट है। जब आप पिच को जानते हैं आपको वहां जाकर अय्यर के तरीके से खेलने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें:  किंग कोहली के लिए यह तारीख है बहुत खास, इस दिन जरूर लगाते हैं शतक, आंकड़े हैरान कर देंगे



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment